मणिपुर(Manipur) में उग्रवादी हमले में कमांडिंग ऑफिसर समेत 5 सैनिक हुए शहीद

manipur terror attack
, ,
Share

मणिपुर(Manipur) में उग्रवादियों ने सेना के काफिले पर हमला किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया है कि इस हमले में  असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर(CO) समेत 5 जवान शहीद हो गए.

आज शनिवार को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघट में उग्रवादियों ने घात लगाकर असम राइफल्स के काफिले पर हमला किया.

राजनाथ सिंह ने ट्विटर के माध्यम से यह बताया कि 46 असम राइफल्स के CO और उनकी पत्नी एंव उनके बेटे भी इस हमले में मारे गए हैं.

राजनाथ सिंह ने इस घटना की निंदा की है और इस घटना में शहीद हुए लोगों के प्रति सहानुभूति जताई है.

JOIN US FOR LIVE UPDATES RELATED WITH CRIME NEWS AND POLITICS

Recent Post