Mahatma Gandhi पर धर्म संसद में विवादित टिप्पणी करने वाले Kalicharan पर MP में पुलिस का शिकंजा

Mahatma Gandhi Kalicharan
, ,
Share

Mahatma Gandhi पर धर्म संसद के नाम पर विवादित और अमर्यादित टिप्पणी करने वाले Kalicharan को MP के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया गया है.

कालीचरण पर यह आरोप है कि उसने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित और बेहद ही और मर्यादित टिप्पणी की थी.

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण ने कहा था कि 1947 में जो भी हुआ उसके लिए महात्मा गांधी जिम्मेदार थे और महात्मा गांधी ने देश का सत्यानाश कर दिया था.

कालीचरण यहीं नहीं रुके कालीचरण ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का महिमामंडन भी किया और कहा कि मैं नमन करता हूं नाथूराम गोडसे को जिसने कि महात्मा गांधी को मार दिया था.

कालीचरण की इस टिप्पणी के बाद कालीचरण पर रायपुर पुणे में FIR दर्ज हुई थी.

JOIN THE BHARAT BANDHU FOR CRIME UPDATES, LIVE AND BREAKING NEWS..

 

Recent Post