LIC Share Listing Updates: LIC से उम्मीद लगाए निवेशकों को हाथ लगी निराशा BSE और NSE पर यीशु प्राइस से 9% नीचे खुला LIC Share..
LIC यानी जीवन बीमा निगम के शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है. यह देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है. इसको लेकर निवेशकों को काफी उम्मीदें थी लेकिन आज इसके शेयर के इसु प्राइस(LIC Share Issue Price) से 9% कम पर खुलने के बाद निवेशकों में हताशा का माहौल है.
NSE और NSE दोनों ही जगह जीवन बीमा निगम का शेयर इश्यू प्राइस से नीचे खुला. जहां मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर LIC का शेयर ₹949 के मुकाबले ₹867 पर खुला तो वही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ₹872 में शेयर लिस्ट हुआ. बताते चलें कि LIC के शेयर का Issue Price ₹949 प्रति शेयर था.
LIC Share की कमजोर लिस्टिंग से निवेशकों में निराशा है लेकिन जानकारों का मानना है कि आगे चलकर इसमें बढ़त दिखाई देगी. लेकिन अभी जो हालात है उसे देखते हुए निवेशकों का मन डोल रहा है.अब देखना है कि आगे क्या होता है.