Kolkata Municipal Election(KMC) Live Updates: कोलकाता नगर निगम(KMC) चुनाव को लेकर ममता बनर्जी(Mamta Banerjee) ने BJP पर ताना कसते हुए कहा यह लोकतंत्र का पर्व है जिन्हें जो समझना है समझें.
कोलकाता नगर निगम चुनाव(KMC Election) को लेकर ममता बनर्जी ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने कहा यह लोकतंत्र का पर्व है जिसे जो समझना है समझे. ममता बनर्जी ने कहा कि सब कुछ ठीक चल रहा है 50% से अधिक मतदान हो चुके हैं.
ये लोकतंत्र का पर्व है। कुछ लोग चुनाव तो नहीं लड़ रहे हैं लेकिन सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं तो उन्हें ड्रामा करने दें। मैं काफी खुश हूं कि जनता ने मतदान किया है, अभी तक 50% वोटिंग हो चुकी है: कोलकाता नगर निगम चुनाव पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी pic.twitter.com/bRWt3w7ZNC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2021
BJP ने TMC और ममता बनर्जी पर यह आरोप लगाया है कि इस चुनाव को सही तरीके से संपन्न नहीं कराया जा रहा.
बीजेपी का आरोप है कि चुनाव में जमकर धांधली हो रही है. वही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर यह बताया है कि 20 बीजेपी विधायकों को रोका जा रहा है.ऐसी सूचना मुझे मिलि है.
Leader of Opposition @SuvenduWB has communicated “In salt lake my residence totally blocked by Bidhannagar police here 20 Bjp MLAs including some state leaders staying. regards suvendu Adhikari Lop wbLa” The delegation is to meet Governor today at 6 PM. pic.twitter.com/wRaQaWOj5K
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) December 19, 2021
मालूम हो कि चुनाव को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए 23,000 से भी अधिक पुलिस बल को तैनात किया गया है समाचार लिखे जाने तक 60% से भी अधिक वोटिंग हो चुकी है.

ममता बनर्जी के अभाव से ऐसा लग रहा है कि विधानसभा चुनाव की तरह ही इस चुनाव में भी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी अपना परचम लहराएगी.
मालूम हो कि कोलकाता नगर निगम में 144 वार्ड हैं इन सभी वार्डों के लिए आज मतदान कराया जा रहा है कोलकाता नगर निगम इलेक्शन में 950 उम्मीदवार मैदान में हैं. 144 वार्डों में कुल मतदाताओं की संख्या 40 हजार से भी ज्यादा है.
कोलकाता नगर निगम इलेक्शन के लिए 4959 मतदान केंद्र बनाए गए हैं सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए 1000 से भी अधिक पोलिंग बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है.
चुनाव में धांधली के भी आरोप लग रहे हैं अभी तक धांधली को लेकर 72 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वही जगदीश धनखड़ ने कहा है कि उनको विपक्ष के नेताओं के द्वारा यह सूचना मिल रही है कि चुनाव में धांधली हो रही है.