Kisan Andolan: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी(Gurunam Singh Chaduni) का आया बयान कहा हरियाणा सरकार से नहीं बनी बात, अब कोई भी फैसला होगा कल.
तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद और MSP को लेकर समिति बनाए जाने के आश्वासन के बाद भी किसान आंदोलन का रूख साफ नहीं हो रहा है.
आज किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी हरियाणा सरकार के साथ किसानों की मांगों को लेकर मीटिंग कर रहे थे. जिसमें किसानों पर दर्ज केस को वापस लेने, आंदोलन में शहीद हुए किसानों को मुआवजा देने विषयों के समबंध में फैसला लिया जाना था.
बातचीत के बाद हमारी सहमति नहीं बनी हैं, हमें सरकार की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला है, अगला फैसला कल संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में लिया जाएगा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, चंडीगढ़ https://t.co/PTMfpFhMtT pic.twitter.com/Kv16NucxCS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2021
लेकिन मीटिंग से बाहर निकलने के बाद गुरुनाम सिंह ने कहा कि बातचीत के बाद भी हमारी सहमति नहीं बनी है. हमें सरकार की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला है.
आंदोलन के रुख को लेकर किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि कोई भी फैसला कल होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में ही लिया जाएगा.
मालूम हो कि कल 4 दिसंबर को किसान संगठनों की बैठक है. जिसमें आंदोलन को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. जहां कुछ नेता दबी जुबान से यह कह रहे हैं कि अब आंदोलन को वापस लेना चाहिए क्योंकि सरकार ने लगभग सभी मांगें मान ली हैं.
वहीं किसान संगठनों के मुख्य नेताओं का कहना है कि जब तक एम एस पी पर गारंटी और किसानों पर लादे गए झूठे केस वापस नहीं होते, साथ ही मरने वाले किसानों को मुआवजा नहीं मिलता तब तक आंदोलन पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
आज किसान नेताओं के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीटिंग की थी और इस मीटिंग से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद किसानों की मांगों को खट्टर सरकार द्वारा मान लिया जाएगा लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा.
देखना यह है कि कल संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में किसान आंदोलन को लेकर क्या फैसला लिया जाता है. सबकी निगाह अब इसी बैठक पर टिकी हुई है. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी पिछले दिनों इसी बैठक का नाम लेकर कुछ भी साफ नहीं कहा था
लुंगी और टोपी को इंगित कर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का विवादित बयान सुनिए वीडियो में उन्होंने क्या कहा..
सारे अपराध सिर्फ लुंगी-टोपी वाले करते हैं।इसलिए पैंट शर्ट वालों पर क़ायम सारे आपराधिक मामले सरकार वापस ले।उन्हें झूठा फंसाया गया है। https://t.co/TghU9GUkaA
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) December 3, 2021
Recent Post
- India Vs England Odi Series:रोहित शर्मा(Rohit Sharma) टीम इंडिया की जीत के लिए इस रणनीति पर कर सकते हैं काम ?
- India Vs England: वरुण चक्रवर्ती(Varun Chakraborty) टीम में (15 सदस्यीय) शामिल क्या दिखाएंगे कमाल?
- सोने की कीमतों(Gold Rates) ने सबको किया हैरान Union Budget से सबको उम्मीद
- India vs England 4th t-20: इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी भारत को इन रणनीतियों पर करना होगा काम
- Deepseek R1 से अमेरिका की घबराहट कहां तक सही..
- Yamuna Expressway पर Toll Tax में एक बार फिर से बढ़ोतरी जानिए 1 october कितना देना होगा टोल?
- Hathras Stampede Update: हाथरस सत्संग में भगदड़ से अब तक 27 लोगों की मौत मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
- बिहार कर्पूरी ठाकुर(Karpuri Thakur)को 100वीं जयंती पर भारत रत्न(Bharat Ratna) देने की घोषणा क्या है मोदी का मास्टर प्लान?
- Bilkis Bano Case: गुजरात बिलकिस बानो केस 11 दोषियों को फिर जाना होगा जेल सुप्रीम कोर्ट का फैसला
- Maldives Tourism Big Update: मालदीव विवाद भारत की इस बड़ी टूरिज्म कंपनी ने मालदीव के लिए सभी बुकिंग की रद्द
- Mathura Krishna Janmabhoomi: मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में PIL खारिज
- Gorakhpur Vinod Upadhyay Encounter: गोरखपुर गैंगस्टर विनोद उपाध्याय के एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी