Kareena Kapoor Covid Positive: करीना कपूर पाई गई covid पॉजिटिव. BMC ने घर को किया सील.करीना कपूर के साथ-साथ फिल्म अभिनेत्री अमृता अरोरा(Amrita Arora) भी corona से संक्रमित पाई गई हैं
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान corona पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके बाद बीएमसी ने उनके घर को सील कर दिया है.
करीना कपूर के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. ऐसा बीएमसी ने जानकारी दी है. बीएमसी ने कहा है कि करीना कपूर ने लापरवाही की है और करीना ने अभी तक सही जानकारी नहीं दी है कि कितने लोग उनके संपर्क में आए हैं.
मालूम हो कि ओमी क्रोम के कारण और तीसरी लहर के अंदेशे की वजह से इस बार बीएमसी पूरी तरह चुस्त दुरुस्त नजर आ रही है और किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरत रही.
करीना कपूर के साथ-साथ फिल्म अभिनेत्री अमृता अरोरा भी corona से संक्रमित पाई गई हैं. दोनों ही अभिनेत्रियों को लेकर बीएमसी का रुख बड़ा ही सख्त है.
बीएमसी का कहना है कि इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और लापरवाही बरतते हुए पार्टियों में भाग लिया. बीएमसी ने कहा है कि घर को सील कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही भी की जा रही है.