कमला नेहरू हॉस्पिटल भोपाल(Kamla Nehru Hospital) के चिल्ड्रन वार्ड में आज करीब रात 9 बजे आग लगने से कई बच्चों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है.
आग किन कारणों से लगी है इस बात की अभी सही सही जानकारी नहीं मिल पाई किसी का कहना है कि यह आज सिलेंडर फटने से लगी है तो कोई कह रहा है या आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अस्पताल पहुंच चुकी है और फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
हादसे में कितने बच्चे घायल हुए हैं अभी इसकी कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है. लोगों का कहना है कि जिस चिल्ड्रन वार्ड में या अग्नि कांड हुआ है उसे न्यू बिल्डिंग में शिफ्ट किए जाने की योजना थी लेकिन उससे पहले ही या भयावह हादसा हो गया.
इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है वहीं अस्पताल प्रबंधन ने बच्चों के इलाज और सुरक्षा संबंधित निर्देश जारी कर दिए हैं.
मौके पर आप दमकल वाहन बुलाए गए चुकी धुआं बहुत ज्यादा है इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
Join Us For Live Updates