Kajol Social media Row: मशहूर अभिनेत्री काजल ने नहीं छोड़ा सोशल मीडिया सच्चाई आई सामने

Kajol Social media Row
,
Share

Kajol Social media Row: फिल्म अभिनेत्री काजल ने सोशल मीडिया छोड़ने की घोषणा के बाद फिर से की वापसी जानिए क्यों की थी छोड़ने की बात

आज Bollywood Actress Kajol का सोशल मीडिया अकाउंट काफी सक्रिय रहा. पहले काजल ने खुद जानकारी दी कि वह अब सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. जैसे ही यह खबर फैली सब हैरान रह गए लेकिन कुछ लोगों को यह सब पब्लिसिटी स्टंट लग रहा था. आखिरकार देर शाम यह बात भी साफ हो गई.

काजोल ने यह सब अपनी अपकमिंग Webseries The Trail के लिए लिखा था. लेकिन लोग इन सब बातों को सच मान बैठे. दरअसल काजल ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वह सोशल मीडिया से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले रही हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इंस्टाग्राम से भी काजल के पोस्ट डिलीट किए गए थे जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन यह साफ नहीं हो पा रहा था कि आखिर काजल ऐसा क्यों कर रही है.

आज फिर काजोल ने सोशल मीडिया पर ही आकर यह साफ कर दिया है कि वह जो बात कह रही थी वह ऐसा क्यों कह रही थी. लेकिन The Trail Webseries का प्रचार अलग बात है लेकिन यह साफ नहीं हुआ कि आखिर काजल ने ये क्यों कहा कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं.. जबकि व सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव हैं.

दरअसल काजल(Kajol) ने लिखा था यह जिंदगी का कठिन दौर है और मैं सोशल मीडिया से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले रही हूंजबकि काजल यह सारी बातें अपनी आने वाली वेब सीरीज “The Trail” Pyar Kaanoon aur Dokha के लिए कह रही थी. दरअसल काजल पब्लिसिटी स्टंट के द्वारा अपने वेब सीरीज का प्रमोशन कर रही थी काजल की वेबसाइट 12 जून को आ रही है. इसमेंं कॉजल वकील की दमदार भूमिका में नज़र आएंगी.

Recent Post