JEE Main 2022 Date: जेईई मेंस 2022 की परीक्षा की तिथियों में बदलाव, बोर्ड परीक्षा को को लेकर लिया गया निर्णय, जून और जुलाई दोनों ही सेशन की तिथियों में बदलाव
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) द्वारा JEE Main 2022 की परीक्षाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है. जेईई मेंस 2022 की परीक्षा की तिथियों में बड़ा बदलाव किया गया है. जेईई मेंस 2022 की परीक्षा की तिथियों में बदलाव बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
JEE (Main)dates rescheduled to enable students across the country to prepare well for the exams. @dpradhanbjp @EduMinOfIndia pic.twitter.com/QYABHnd7SC
— National Testing Agency (@NTA_Exams) April 6, 2022
जून सेशन(JEE Main June session) के लिए परीक्षा की तिथि इस प्रकार हैं- 20 जून 21 जून 22 जून 23 जून 24 जून 25 जून 26 जून 27 जून 28 जून एवं 29 जून वहीं जुलाई सेशन(JEE Main July Session) के लिए जेईई मेंस की परीक्षा 21 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.
वहीं मेडिकल की परीक्षा(NEET 2022 Exam)पूर्व निर्धारित 17 जुलाई को ही आयोजित की जाएगी. इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. बताते चलें कि JEE Main की परीक्षा जून और जुलाई के महीने में आयोजित कराई जाएगी.