ICC Tournament 2024 से 2031 तक का Schedule हुआ जारी, World Cup 2026 को होस्ट करेगा India और Sri Lanka

, ,
Share

ICC Tournament 2024-2031 तक का Schedule जारी कर दिया गया है. साल 2026 में खेले जने वाले World Cup की मेजबानी India और Sri Lnka को सौपी गयी है.

वहीं साल 2024 में होने वाले T-20 World Cup पहली बार America में आयोजित किया जायेगा.इसका आयोजन अमेरिका के साथ-साथ  वेस्टइंडीज में भी किया जायेगा.

ICC Champions Trofee 2025 का आयोजक Pakistan होगा. वहीं 2029 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत करेगा और साथ ही 2031 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और बांग्लादेश को सौंपी गई है.

मालूम हो कि भारत 2031 तक दो बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी भी भारत ही करेगा.

इस साल T20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में टल गया था. कोविड-19 के कारण इसका आयोजन UAE में किया गया था.

साल 2026 में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में होगा. वहीं 2027 वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका जिंबाब्वे और नामीबिया को सौंपा गया है.

इस प्रकार देखा जाए तो भारत को 2026 T20 वर्ल्ड कप, 2029 चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 वनडे वर्ल्ड कप की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

 

 

Recent Post