Harbhajan Singh ने क्रिकेट को कहा अलविदा वनडे T20 समेत सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

Harbhajan Singh
, ,
Share

Harbhajan Singh ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, भज्जी ने वनडे टी20 समेत क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है

हरफनमौला भारतीय बॉलर हरभजन सिंह ने अभी तक 103 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 417 विकेट लिए जबकि उन्होंने 226 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें कि उन्होंने 269 विकेट अपने नाम किया अगर हम टी-20 फॉर्मेट की बात करें तो उन्होंने 28 टी-20 मैचों में 25 विकेट लिए हैं.

मालूम हो कि हरभजन सिंह ने 2016 के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है उनके बारे में यह पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

हो सकता है हरभजन के संन्यास के बाद उन्हें या तो आईपीएल या फिर भारतीय क्रिकेट बोर्ड में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट मैच 1998 में और अपने करियर का आखिरी टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ साल 2015 में खेला था.

हरभजन सिंह ने आखिरी एकदिवसीय में साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने मैदान में उतरे थे. हरभजन सिंह को भारतीय क्रिकेट प्रशंसक कभी भी भूल नहीं पाएंगे.

Recent Post