बजरंगबली पर दो राज्य आमने-सामने, जन्म संबंधी दावे के लिए ISRO से ली जा रही है मदद

isro hanuman karnatka द भारत बंधु
,
Share

ISRO पर एक नई जिम्मेदारी…

भारत के दो दक्षिणी राज्य कर्नाटक और आंध्र प्रदेश भगवान हनुमान के जन्म को लेकर आमने सामने आ गए हैं. कर्नाटक का दावा है कि भगवान हनुमान का जन्म किष्किंधा में हुआ था जो कि उत्तरी कर्नाटक के हंपी के समीप है कर्नाटक के दावे के अनुसार अंजनी पुत्र हनुमान का जन्म अंजनेद्री पहाड़ी पर हुआ था जबकि आंध्र प्रदेश का दावा है अंजनेद्री पहाड़ियां तिरुमला पहाड़ियों का ही एक हिस्सा है. इस विवाद के गहराने के बाद आंध्र प्रदेश ने वैदिक विद्वानों के अलावे ISRO के वैज्ञानिकों को साथ लेकर एक कमेटी का गठन किया है और इस कमेटी से यह आग्रह किया गया है कि वो अपनी रिपोर्ट आने वाले 21 अप्रैल को सौंप दें. इन सब बातों को देखते हुए अब ऐसा लग रहा है कि हनुमान जन्म स्थल को लेकर यह विवाद लंबा खींचने वाला है….

खबरें और भी हैं..

 

https://www.thebharatbandhu.com/all-post/india-news-analysis/covid-19-haridwar-kumbh-lockdown-maharastra-delhi/

Recent Post