GST On Garments: कपड़े पर बढ़े GST को लेकर कपड़ा व्यापारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इस विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आया बड़ा बयान.
मालूम हो कि केंद्रीय सरकार ने Garments और Footwear पर वस्तु एवं सेवा कर यानी GST की दर 5% से बढ़ाकर 12% कर दी गई है. जिसको लेकर व्यापारियों में काफी गुस्सा है.
दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों के व्यापारी बढ़े GST का विरोध कर रहे हैं. अचानक से GST का 5% से 12% हो जाना व्यापारियों के लिए एक गंभीर समस्या है.
इसको लेकर आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साफ कहा है कि हम हमेशा से GST को कम रखने की बात करते आए हैं.
कपड़ा व्यापारी GST की दरें 5% से 12% किए जाने का विरोध कर रहे है. उनकी यह माँग जायज़ है. @ArvindKejriwal के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार हमेशा Tax rates कम रखने के पक्ष में रही है. कल होने वाली GST council की मीटिंग में मैं कपड़ों पर टैक्स कम रखने की माँग रखूँगा.
— Manish Sisodia (@msisodia) December 30, 2021
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में हम इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे और व्यापारियों के हित में हमेशा आगे रहेंगे.
मालूम हो कि यह बढ़ी हुई दरें नए साल से लागू होने जा रही हैं. साथ ही 1st january से ATM से पैसा निकालना भी महंगा हो जाएगा.