GST On Garments: कपड़े पर GST बढ़ाए जाने को लेकर कपड़ा व्यापारी नाराज़, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आया बड़ा बयान

GST On Garments
, ,
Share

GST On Garments: कपड़े पर बढ़े GST को लेकर कपड़ा व्यापारी  विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इस विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आया बड़ा बयान.

मालूम हो कि केंद्रीय सरकार ने Garments और Footwear पर वस्तु एवं सेवा कर यानी GST  की दर 5% से बढ़ाकर 12% कर दी गई है. जिसको लेकर व्यापारियों में काफी गुस्सा है.

दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों के व्यापारी बढ़े GST का विरोध कर रहे हैं. अचानक से GST  का 5% से 12% हो जाना व्यापारियों के लिए एक गंभीर समस्या है.

इसको लेकर आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साफ कहा है कि हम हमेशा से GST को कम रखने की बात करते आए हैं.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में हम इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे और व्यापारियों के हित में हमेशा आगे रहेंगे.

मालूम हो कि यह बढ़ी हुई दरें नए साल से लागू होने जा रही हैं. साथ ही 1st january से  ATM से पैसा निकालना भी महंगा हो जाएगा.

Recent Post