Famous Indian Singer KK Passed Away In Kolkata: मशहूर गायक KK की मौत, कोलकाता में एक Live Concert के दौरान हुआ ये हादसा..

Singer KK
, ,
Share

Famous Indian Singer KK Passed Away In Kolkata: Bollywood के लिए बुरी खबर मशहूर गायक KK का 53 साल की उम्र में कोलकाता में निधन, एक live Concert के दौरान अचानक खराब हुई थी तबीयत..

Indian Singer KK जिनका पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ था, कोलकाता में एक Live Singing Concert के दौरान हार्ट अटैक(Heart Attack) से निधन हो गया.  KK कोलकाता में एक कार्यक्रम में गाना गा रहे थे, उसी दौरान मंच पर ही उनकी तबीयत खराब हो गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े.

घटना  शाम 7 बजे के आस-पास की है. KK की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई. डॉक्टरों ने अभी उनके निधन की वजह नहीं बताई है. पॉस्टमार्टम के बाद ही इसकी जानकारी सामने आएगी. लेकिन इन सब के बीच फिल्मी जगत में ये खबर आग के तरह फैल गई. जिसने भी KK की मौत की खबर सुनी उसे विश्वास नहींं हो रहा था. अभी 29 तारीख को ही पंजाब के मशहूर सिंगर मूसा की मौत हुई है और फिर आज  KK के निधन इन दोनो ही घटनाओं से पूरा Bollywood हैरान है.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा