Facebook Followers Controversy: Facebook के मालिक Mark Zuckerberg समेत लाखों लोगों के Followers अचानक से हुए कम

Facebook Followers Controversy
,
Share

Facebook Followers Controversy: Facebook के मालिक मार्क जुकरबर्ग के Facebook Followers 119 मिलियन से घटकर हजार में पहुंचे.., कई फेसबुक यूजर्स के भी फेसबुक अकांउट से Followers हुए गायब डेटा चोरी होने की आशंका कई यूजर्स Facebook Account का Screenshot शेयर कर जता रहे हैं हैरानी

Facebook Account इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए आज का दिन बेहद ही चौकाने वाला रहा, यहा तक की Meta CEO Mark Zuckerberg के लिए भी आज की यह घटना परेशान करने वाली थी. दरसल आज अचानक से फेसबुक यूजर्स के अकाउंट से उनके Facebook Followers की संख्या लाखों से हजार में आ गयी. ऐसा करीब 10 से 12 लाख यूजर्स के साथ हुआ है.

भारत के जाने माने पत्रकार अजीत अंजुम समेत कई लोगों के भी Followers अचानक से 10 हजार से भी कम हो गए.यहाँ गौर करने वाली बात यह् है कि जिनके भी Followers कम हुए उनके अकाउंट में यह संख्या घटकर 9995 के करीब पहुंच गई है, जो बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा एक बग(Facebook Down Due to Unknown Bug) की वजह से हुआ है. लेकिन फेसबूक की तरफ से अभी तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावे किए जा राहे हैं कि Google Play Store और Apple Store 400 के करीब ऐसे App की पहचान की गई है जिससे यूजर्स के डेटा को खतरा है. ऐसे 10 लाख यूजर्स बाताए जा रहें हैंं जिनके Facebook Account में सेंधमारी की आशंका है.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा