Elon Musk Kicks Out Twitter CEO Parag Agrawal: एलन मस्क द्वारा ट्विटर को कब्जे में लेते ही Twitter CEO पराग अग्रवाल की छुट्टी, क्या 7500 Twitter Staff को लेकर भी होगा कोई बड़ा ऐलान..
Elon Musk Kicks Out Twitter CEO: आखिर सभी किंतु परंतु पर विराम लगाते हुए Elon Musk ने Twitter को अपने कब्जे में ले लिया. ट्विटर पर मालिकाना हक मिलते ही एलन मस्क ने सबसे पहले एक बड़ा फैसला लिया इस बड़े फैसले में Twitter CEO पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पराग अग्रवाल को ट्विटर के हेड ऑफिस(Twitter Headquarter) से भी बाहर निकाल दिया गया है. अब ट्विटर के कर्मचारी के भविष्य को लेकर चिंता की स्थिति है.क्योंकि Twitter को कब्जे में लेने से पहले एलन मस्क के बारे में कहा जा रहा था कि वह जल्द ही ट्विटर के कर्मचारियों की भी छट्नी कर सकते हैं.
लेकिन एलन मस्क ने इस प्रश्न के बाद यह साफ कहा था कि कर्मचारियों की छटनी नहीं की जाएगी. लेकिन एलन मस्क हमेशा मुनाफे का सौदा करते हैं और ऐसे में कर्मचारियों की छटनी पर कुछ भी सही-सही कह पाना अभी उचित नहीं है.
बताते चलें बीते दिन जब मीडिया रिपोर्ट्स में ट्विटर के मालिकाना हक(Twitter Ownership )को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही थी तो अचानक से Alon Musk टि्वटर हेड ऑफिस बाथरूम के सिंक(Elon Musk With Bathroom Sink) को लेकर पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ था और उसी समय ऐसा लगने लगा था कि ट्विटर पर Alon Musk का कब्जा हो चुका है.