Delhi Jahangirpuri Violence: दिल्ली जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा (Hanuman Jayanti Shobha yatra) में हुई हिंसा पर केजरीवाल(Kejriwal) का बड़ा बयान कहा दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई तो वहीं कपिल मिश्रा ने कहा यह बांग्लादेशी घुसपैठियों का काम..
दिल्ली जहांगीरपुरी (Delhi Jahangirpuri) इलाका आज अचानक से सुर्खियों में आ गया. इसके पीछे जो वजह थी वती हनुमान जयंती शोभायात्रा(Hanuman Jayanti Shobha Yatra) पर असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी आगजनी और तोड़फोड़ करना.इस घटना के बाद जहां पूरा इलाका बेहद ही तनाव ग्रस्त हैं तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की है.
दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 16, 2022
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संकट की इस घड़ी में लोगों से एक दूसरे के हाथ को थामने की अपील की है शोभा यात्रा पर किए गए हमले को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक निंदनीय घटना करार दिया है केजरीवाल ने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी वकालत की है.
दूसरी तरफ बीजेपी के फायरब्रांड नेता जो कि हमेशा अपने बयानों से विवादों में रहते हैं कपिल मिश्रा ने इस घटना को लेकर बेहद ही गंभीर बयान दिया है उनका कहना है कि यह घटना सोची समझी साजिश है और इसमें बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ है. कपिल मिश्रा यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इन लोगों के कागजों की जांच हो.
इस घटन में हुए नुकसान को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई विशेष अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन गृह मंत्रालय द्वारा कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात कही गई है.
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं साथ ही 200 रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की गई है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं जिसमें अधिकतर लोग शांति की अपील कर रहे हैं तो वहीं कुछ असामाजिक तत्व इस मामले को और तूल देने की कोशिश में जुटे हैं.