COVAXIN के second dose को लेकर KEJRIWAL सरकार को दिल्ली HC की फटकार

,
Share

COVAXIN के second dose को लेकर KEJRIWAL सरकार को दिल्ली HC ने क्या कहा

दिल्ली में केजरीवाल सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट ने फिर से एक बार लताड़ लगाई है.

दिल्ली हाईकोर्ट (HC) ने कहा है कि अगर आप वैक्सीन के सेकंड डोज लोगों को उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं तो फिर इतने तामझाम से वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की क्या जरूरत थी.

मालूम हो कि दिल्ली में 18 प्लस उम्र के लोगों के लिए बहुत सारे वैक्सीनेशन सेंटर को बंद कर दिया गया है.

क्योंकि इन वैक्सेशन सैंटरो में भारत बायोटेक की वैक्सीन Covaxin उपलब्ध नहीं है.

ICMR के नियम के अनुसार किसी भी व्यक्ति को एक ही vaccine के दोनों डोज लगाने की इजाजत है.

यानी जिन्होंने की पहले डोज के रूप में Covishield लिया है उन्हें दूसरे डोज के रूप में ही भी Covishield ही दिया जाएगा.

और जिन्होंने पहले डोज में कोवैक्सीन ली है उन्हें दूसरे डोज में भी को कोवैक्सीन ही दिया जाएगा.

पिछले दिनों एडवाइजरी ग्रुप ने सरकार को यह सुझाव दिया था की दोनों vaccine के कॉकटेल का ट्रायल किया जाए और देखा जाए क्या अभी जो विकल्प हैं उससे बेहतर विकल्प तैयार हो सकता है.

यह एक बात बताना जरूरी है कि बीते दिनों UP में करीब 20 व्यक्तियों को वैक्सीन का कॉकटेल दे दिया गया था.

यानी पहले डोज में कोई और वैक्सीन और दूसरे डोज में कोई और vaccine.

इस घटना के बाद उन लोगों को ऑब्जरवेशन के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था.

अभी हमें यह जानकारी नहीं है कि उन लोगों की स्थिति कैसी है और उन पर कोई साइड इफेक्ट देखा गया है या नहीं.

Recent Post