Corona Daily Updates: 24 घंटे में 12 सौ से भी अधिक लोगों की गई जान, नए मामलों में कमी

Corona Daily Updates
, ,
Share

Corona Daily Updates: corona से मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा 24 घंटे में 12 सौ से अधिक लोगों की गई जान सबसे अधिक मामले केरल(Kerala) से

भारत में  Covid-19 के मामलों में धीरे-धीरे कमी आती जा रही है लेकिन corona महामारी से मरने वालों की संख्या(Corona death) चिंता बढ़ाने वाली है.

स्वास्थ्य मंत्रालय(Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 12 सौ 15 लोगों की मौत corona से हो गई. अगर पिछले आंकड़ों पर गौर करें तो 1 फरवरी 2022 से लेकर 8 फरवरी 2022 यानी बीते 8 दिनों में 9000 से भी अधिक लोग corona महामारी के कारण अपनी जान गवा चुके हैं.

मरने वालों की संख्या सबसे अधिक 1733 फरवरी महीने की पहली तारीख को दर्ज की गई थी. वहीं मौतों के आंकड़े बीते 8 दिनों में कभी भी 850 से नीचे नहीं गये. 7 फरवरी को भी एक 1188 लोगों की जान इस महामारी ने ले ली थी.

नए मामलों में गिरावट(Corona New Cases Decreases)

cor द भारत बंधु

अगर नए मामलों की बात करें तो उसमें बेशक कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में corona के 69 हजार 544 नए मामले दर्ज किए गए जो कि यह दिखाता है कि अब दैनिक मामलों में तेजी से कमी आ रही है.

अगर देश में अभी तक (महामारी की शुरुआत से) आए संक्रमितों की संख्या की बात करें तो यह 4 करोड़ 24 लाख के करीब है जिसमें से 4 करोड़ 10 लाख लोग रिकवर कर गए तो वहीं 5 लाख 5 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

मृतकों की दैनिक संख्या की बात करें तो यह सबसे अधिक दक्षिणी राज्य केरल में है जहां रोजाना लगभग 860  लोगों की मौत हो रही है. दूसरे नंबर पर कर्नाटक है जहां दैनिक आधार पर लगभग 49 मौत प्रतिदिन दर्ज की जा रही है.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा