Child Pornography Case में गिरफ्तार हुए चार अभियुक्तों को आज दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिनों के लिए CBI रिमांड पर भेज दिया है.
Delhi's Rouse Avenue court grants 3 days police remand to CBI of four accused who were arrested from the city for allegedly posting and circulating child sexual exploitation material on internet
— ANI (@ANI) November 17, 2021
इन आरोपियों पर बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्रियों को इंटरनेट पर डालने का आरोप है. मालूम हो कि कल सीबीआई ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर 14 राज्यों में छापेमारी की थी.
गौरतलब है कि बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्रियों का वितरण इंटरनेट पर लॉकडाउन के दौरान बहुत ज्यादा बढ़ गया था. NCRB रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई है कि साल 2020 में बच्चों से जुड़े साइबर क्राइम के मामलों में 400% की वृद्धि हुई है.
FOR More Live Updates subscribe The Bharat Bandhu…