Child Pornography Case :राउस एवेन्यू कोर्ट ने चार अपराधियों को 3 दिनों के लिए CBI रिमांड पर भेजा

, ,
Share

Child Pornography Case में गिरफ्तार हुए चार अभियुक्तों को आज दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिनों के लिए CBI रिमांड पर भेज दिया है.

इन आरोपियों पर बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्रियों को इंटरनेट पर डालने का आरोप है. मालूम हो कि कल सीबीआई ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर 14 राज्यों में छापेमारी की थी.

गौरतलब है कि बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्रियों का वितरण इंटरनेट पर लॉकडाउन के दौरान बहुत ज्यादा बढ़ गया था. NCRB रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई है कि साल 2020 में बच्चों से जुड़े साइबर क्राइम के मामलों में 400% की वृद्धि हुई है.

 FOR More Live Updates subscribe The Bharat Bandhu…

कल CBI ने 14 राज्यों और यूनियन टेरिटरी के 76 जगहों पर इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…

 

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी पर CBI की सख्त़ी, UP में सबसे अधिक मामले, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा, आज देश के आधे से अधिक राज्यों में सीबीआई की छापेमारी

Recent Post