CDS Bipin Rawat को उनकी लाडली कीर्तिका(Kritika) और तारिणी(Tarini) ने दी अंतिम विदाई.सबके लिए CDS लेकिन बेटियों के लिए प्यारे पापा.
सीडीएस बिपिन रावत(CDS Bipin Rawat) की दोनों बेटियां कृतिका(Kritika) और तारिणी(Tarini) ने आज भारी मन से अपने पिता और देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(CDS) को अंतिम विदाई दी.
दिल्ली: सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कीर्तिका और तारिणी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/qKXcY0E0iI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2021
आज जब दोनों बेटियां देश के महान सैनिक सीडीएस बिपिन रावत को अंतिम श्रद्धांजलि दे रही थी तो वहां का माहौल बेहद गमगीन था. देश ने एक वीर सपूत को खोया तो इन दोनों बेटियों ने अपने माता और पिता दोनों को.
video में देखिए जब एक बुढी औरत CDS Bipin Rawat को श्रद्धांजली देते समय फूट- फूट कर रोने लगी
क्या बूढे क्या जवान सबकी आंखों में आंसू CDS Bipin Rawat को अंतिम विदाई का बेहद ही मार्मिक क्षण
#WATCH | Delhi: An elderly woman breaks down as she pays her last respects to #CDSGeneralBipinRawat at his residence. pic.twitter.com/LOkQ8qFDvV
— ANI (@ANI) December 10, 2021
बेटियों के लिए मां और पिता का हाथ सर पर होने का एह्सास मात्र ही हर मुश्किल में ताकत प्रदान करता है.
मालूम हो कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक बेहद ही भयावह दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी माधुलिका रावत और अन्य 11 सैनिक शहीद हो गए.
बिपिन रावत वेलिंगटन जा रहे थे. इसी बीच उनका हेलीकॉप्टर mi-17 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे जिसमें से मात्र ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जीवित बचे हैं. उनकी स्थिति भी अभी चिंताजनक बनी हुई है और वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.
Brigadier LS Lidder की 17 साल की बेटी और उनकी पत्नी का वीडियो पिता को श्रद्धांजलि देते हुए
Brigadier LS Lidder को उनकी 17 साल की बेटी और उनकी पत्नी ने दी श्रद्धांजलि, बेटी ने कहा मेरे पापा मेरे सबसेअच्छे दोस्त थे.
#WATCH दिल्ली: ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर की पत्नी और बेटी ने उन्हें बरार स्क्वायर में श्रद्धांजलि दी। #TamilNaduChopperCrash pic.twitter.com/DFDXFayavH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2021
राकेश टिकैत(Rakesh Tikait) ने भी दी CDS Bipin Rawat और उनकी पत्नी Madhulika Rawat को अंतिम विदाई
किसान नेता राकेश टिकैत ने भी आज दिल्ली में CDS Bipin Rawat और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि प्र्दान की.मालूम हो की 378 दिनोंं से चला आ रहा किसान आंंदोलन की समप्ती की घोषणा कर दी गई है. किसान आंदोलन को 11 दिसंबर यानी कल समाप्त कर दिया जायेगा.
दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी। #TamilNaduChopperCrash pic.twitter.com/naoN0ilWoj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2021