CBSE 12th BOARD EXAM: PM MODI का बड़ा फैसला इस साल नहीं होगी क्लास ट्वेल्थ की परीक्षा
CBSE BOARD EXAM को लेकर छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत आज पीएम मोदी के साथ मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि सीबीएसई बोर्ड और ICSE BOARD की परीक्षा इस साल नहीं होगी.
इस परीक्षा को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच चिंता की स्थिति बनी हुई थी.
BREAKING: CBSE Class 12 Board exam scrapped for this year. Decision taken after meeting chaired by Prime Minister. @IndianExpress
— Ritika Chopra (@RitikaChopra__) June 1, 2021
सुप्रीम कोर्ट में भी इसको लेकर सुनवाई जारी है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस पर फैसला लेने को कहा था और कोर्ट को सूचित करने का आदेश दिया था.
मालूम हो कि पिछले साल कोविड-19 के दौरान ही परीक्षाओं का आयोजन किया गया था.
इस कारण लोगों में यह भ्रम की स्थिति थी कि हो सकता है कि सरकार फिर से कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत परीक्षाएं आयोजित करें.
लेकिन PM मोदी के इस निर्णय के बाद अब सभी किंतु परंतु पर विराम लग गया है.
बोर्ड परीक्षा के कैंसिल होने के इस निर्णय के बाद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले का स्वागत किया है.
I am glad 12th exams have been cancelled. All of us were very worried abt the health of our children. A big relief
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 1, 2021
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी सरकार के इस फैसले को स्वागत योग्य बताया.
Congratulations, students of class 12 for making your voices heard. After all the uncertainty and stress, you deserve to relax and celebrate today!
All the best for a happy, healthy and bright future ahead.#cbseboardexams— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 1, 2021
साथ ही कहा इस फैसले के बाद छात्र छात्राओं का तनाव कम होगा.