Breaking News: Jammu-Kashmir के Poonch Sector में सेना और आतंकियों के बीच भारी गोलाबारी, 5 जवानों के शहीद होने की आशंका

, ,
Share

Breaking News: जम्मू-कश्मीर(Jammu- Kashmir) में एक मुठभेड़ के दौरान पांच भारतीय जवान घायल. जवानों की हालत चिंताजनक.

अभी-अभी एक बड़ी सूचना सामने आ रही है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक मुठभेड़ के दौरान पांच भारतीय जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें सेना का एक JCO भी शामिल है.

आज एक गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय सेना के जवान पुंछ सेक्टर में छापेमारी करने गए थे. जहां पर आतंकियों के छुपे होने की संभावना थी.

जवानों के वहां पहुंचते ही गोलीबारी शुरू हो गई. वहां पर भीषण गोलीबारी होने की सूचना है. सेना का कहना है कि जवानों के घायल होने के बाद भी अभी ऑपरेशन चालू है.

जम्मू कश्मीर BSF के नए IG 

DK Boora को जम्मू कश्मीर BSF का नया आईजी नियुक्त किया गया. DK Boora की नियुक्ति NS Jamwal की जगह हुई है.

LIVE UPDATES के लिए जुड़े रहें the bharat bandhu के साथ..

Recent Post