Breaking News: जम्मू-कश्मीर(Jammu- Kashmir) में एक मुठभेड़ के दौरान पांच भारतीय जवान घायल. जवानों की हालत चिंताजनक.
अभी-अभी एक बड़ी सूचना सामने आ रही है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक मुठभेड़ के दौरान पांच भारतीय जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें सेना का एक JCO भी शामिल है.
One JCO & 4 jawans of Indian Army sustained critical injuries during the anti-terror operation in Poonch, J&K today. They were rushed to the nearest medical facility where they succumbed to injuries: Defence PRO, Jammu https://t.co/FKjto71CZ7
— ANI (@ANI) October 11, 2021
आज एक गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय सेना के जवान पुंछ सेक्टर में छापेमारी करने गए थे. जहां पर आतंकियों के छुपे होने की संभावना थी.
जवानों के वहां पहुंचते ही गोलीबारी शुरू हो गई. वहां पर भीषण गोलीबारी होने की सूचना है. सेना का कहना है कि जवानों के घायल होने के बाद भी अभी ऑपरेशन चालू है.
जम्मू कश्मीर BSF के नए IG
DK Boora को जम्मू कश्मीर BSF का नया आईजी नियुक्त किया गया. DK Boora की नियुक्ति NS Jamwal की जगह हुई है.
J&K: DK Boora takes charge of IG, BSF Jammu frontier, succeeding NS Jamwal pic.twitter.com/Rt9adQgyMX
— ANI (@ANI) October 11, 2021
LIVE UPDATES के लिए जुड़े रहें the bharat bandhu के साथ..