Kajol Quits Social Media: काजोल ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा ज़िंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हूं यह कह कर सभी पोस्ट किए डिलीट??
Kajol Quits Social Media:बॉलीवुड(Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री और अजय देवगन की पत्नी काजोल(Kajol) ने आज एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. जिससे उनके चाहने वालों को गहरा झटका लगा है. जो लोग हर दिन सोशल मीडिया पर काजोल(Kajol Post on Social media) को एक्टिव देखते थे अब वह नहीं देख पाएंगे. क्योंकि काजोल ने सोशल मीडिया को छोड़ दिया है.
काजोल ने सोशल मीडिया को छोड़ते हुए बेहद ही हैरान कर देने वाला पोस्ट किया है. काजोल ने लिखा है कि वह सोशल मीडिया से अब दूरी बना रही हैं साथ ही उन्होंने लिखा है कि वह जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैंं.
Taking a break from social media. pic.twitter.com/9utipkryy3
— Kajol (@itsKajolD) June 9, 2023
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि दिलवाले दुल्हनिया(DDLJ) बाजीगर(Bazigar) जैसी फिल्म से सबके दिल पर छा जाने वाली बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा काजोल ने आखिर सोशल मीडिया को क्यों अलविदा कह दिया. काजोल ने इंस्टाग्राम(Kajol Instagram) पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. काजोल को यूं अचानक सोशल मीडिया छोड़ने पर उनके फॉलोवर बेहद परेशान हैं. और वह या जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर काजोल ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.
इसी संदर्भ में जहां अधिकतर काजोल के फैन काजोल के लिए चिंतित हैं तो वहीं कई लोगों का यह कहना है कि यह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है. अब देखना यह है कि काजल के सोशल मीडिया को छोड़ने के पीछे असल वजह क्या है. अभी तक इस संदर्भ में कुछ भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि काजोल ने यह सब इसलिए किया है क्योंकि वह अपनी वेब सीरीज के लिए बिजी हैं.
बॉलीवुड में अजय देवगन और काजोल(Kajol) पति-पत्नी के रूप में आदर्श जोड़ी माना जाते हैं. अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि काजोल की जिंदगी(Problem In Kajol’s Life) में क्या समस्या आई है, क्या काजोल की जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा है.. क्योंकि काजोल ने जिस प्रकार से पोस्ट किया है वह बेहद ही हैरत और चिंता में डालने वाला है.
Kajol के social Media छोड़ने के पीछे का राज़ आया सामने:
The Trail Webseries का था सारा खेल.. काजल ने खुद किया खुलासा.. 12 june को होगा लॉन्च
The tougher the trial, the harder you come back! Catch the trailer for my courtroom drama #HotstarSpecials #TheTrial – Pyaar Kanoon Dhokha on June 12th. Coming soon only on @DisneyPlusHS@Jisshusengupta @AlyyKhan06 @ChadhaSheeba @KubbraSait @aseemjh @banijayasia @deepak30000… pic.twitter.com/nNMEJP4zDz
— Kajol (@itsKajolD) June 9, 2023