Bihar से RJD MP अमरिंदर धारी सिंह को Fertiliser subsidy scam मामले में Enforcement Directorate(ED) ने किया गिरफ्तार

,
Share

Bihar से RJD MP अमरिंदर धारी सिंह को Fertiliser subsidy scam मामले में Enforcement Directorate (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है.

उनकी गिरफ्तारी फर्टिलाइजर सब्सिडी स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है.

मालूम हो कि बिहार में सत्ता परिवर्तन को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि बीते कुछ दिनों से सत्ता में शामिल हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और वर्तमान सरकार में मंत्री मुकेश साहनी के बयानों से ऐसा लग रहा है कि सरकार में भीतर खाने सब कुछ ठीक नहीं है.

यहां एक बात महत्वपूर्ण है कि लालू यादव को किंग मेकर भी कहा जाता है. वो अब जेल से बाहर हैं और जल्द ही बिहार लौटने वाले हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव में 75 सीट लाने वाली आरजेडी MY समीकरण का फिर से इस्तेमाल कर सत्ता में अपनी वापसी कर सकती है

इसके लिए यह महत्वपूर्ण है कि ओवैसी की पार्टी AIIM के विधायक आरजेडी के खेमे में आ जाए और साथ ही अगर जीतन राम मांझी एवं मुकेश साहनी का समर्थन आरजेडी को मिल जाए तो निश्चित है कि आरजेडी की सरकार बिहार में बन जाएगी.

इसलिए इस गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित करार दिया जा रहा है.

बिहार….. live updates..

Recent Post