BIHAR COVID-19 UPDATES: बिहार जाने वाले यात्रियों को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना ECR यानी ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 2 हजार से भी अधिक कर्मचारी और अधिकारी covid-19 से संक्रमित.. मालूम हो कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे का मुख्यालय हाजीपुर है ईस्ट सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत 5 डिवीजन आते हैं जिसमें सोनपुर, धनबाद, समस्तीपुर, मुगलसराय और सोनपुर शामिल हैं.. बीते दिन बिहार में कोरोना के 12 हजार 222 नए मामले आए थे, वहीं कोविड-19 से सबसे ज्यादा खराब स्थिति बिहार की राजधानी पटना की है