मुंबई केरल और तमिलनाडु से बिहार आने वाले प्रत्येक यात्री के लिए सरकार ने बनाए नए नियम
Covid-19 पर समीक्षा बैठक में त्योहारी मौसम और भारत के कुछ राज्यों में फिर से corona के बढ़ते मामलों को देखते हुए CM Nitish Kumar ने एक नया निर्देश दिया है.
यह निर्देश खासकर मुंबई केरल और तमिलनाडु से आने वाले लोगों के लिए है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है, इन जगहों से आने वाले सभी यात्रियों की corona जांच अब अनिवार्य है.
सतर्कता बरतने के लिए सभी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.
मालूम हो कि देशभर में corona के मामले नियंत्रण में हैं, लेकिन केरल में फिर से corona ने कहर बरपा ना शुरू कर दिया है. बीते कुछ सप्ताह से केरल में 30000 मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं. इस कारण अन्य राज्य जहां corona के मामले नियंत्रण में हैं वे अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं.
बिहार को अब लगभग पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है, स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थानों को खोल दिया गया है.
अगले दो महीने अक्टूबर और नवंबर बेहद ही चुनौतीपूर्ण हैं, क्योंकि इन्हीं 2 महीनों में दुर्गा पूजा दीपावली और छठ पर्व का त्यौहार है.
इन त्योहारों में खासकर छठ पूजा के दौरान प्रवासी मजदूर अपने घर लौटते हैं. corona के मामले बिहार में फिर से ना बढ़े, इस कारण सरकार ने इन जगहों से लौटने वाले लोगों के लिए corona जांच को अनिवार्य बना दिया है.