Zomato and Ex Boyfriend: Zomato ने लड़की से कहा एक्स बॉयफ्रेंड को मत भेजो खाना??

Zomato and Ex Boyfriend
Share

Zomato and Ex Boyfriend: Zomato ने लड़की से कहा Ex Boyfriend को मत भेजो खाना जानिए क्या है पूरा मामला

Zomato का सोशल मीडिया पर भेजा गया एक मैसेज बेहद ही वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज(Viral Messege) में जोमैटो अंकिता(Ankita) नाम की लड़की को अपने एक्स बॉयफ्रेंड(Ex Boyfriend) को खाना भेजने से मना करने की रिक्वेस्ट करता है. जोमैटो का यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया, जानिए इस ट्वीट में और क्या था.

सोशल मीडिया पर ना जाने कब क्या चीज वायरल हो जाए और अक्सर ऐसा देखा गया है कि कुछ ऐसे मैसेज तेजी से वायरल हो जाते हैं जो कि किसी कंपनी के द्वारा पोस्ट किए जाते हैं. दरअसल फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज डाला. उस मैसेज में जो अंकिता नाम की लड़की से एक रिक्वेस्ट कर रहा है जोमैटो रिक्वेस्ट में लिखता है कि अंकिता प्लीज अपने एक्स बॉयफ्रेंड को COD यानी कैश ऑन डिलीवरी के द्वारा खाना भेजना बंद कर दें.. यहां पर अंकिता को भोपाल का बताया गया है.

जोमैटो ने इस मैसेज में कहा है कि जब अंकिता अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को खाना भेजती हैं और डिलीवरी ब्वॉय खाना लेकर उनके एक्स के पास पहुंचता है तो वह पेमेंट करने से इंकार कर देता है. जोमैटो का कहना है कि ऐसा एक बार नही बल्कि ऐसा 3 बार हो चुका है. इसलिए आप से अपील है कि आप कैश ऑन डिलीवरी(COD) पर खाना ना भेजें.

फूड डिलीवरी कंपनी(Food Delivery Company) जोमैटो का यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. जहां कुछ लोग इस मैसेज को मजाकिया तौर पर देख रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह फूड डिलीवरी कंपनी की एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी है. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस प्रकार से किसी का नाम लेना सही नहीं है.

बताते चलें कि कई कंपनियां एक स्ट्रेटजी के तहत अपना प्रचार प्रसार करती हैं. इसके लिए कभी किसी हीरो के कहने पर उनके घर तक खाना पहुंचाया जाता है तो कभी भारी बारिश में डिलीवरी ब्वॉय पिज़्ज़ा(Pizza) डिलीवरी करते हुए नजर आता है. चाहे जो भी हो लेकिन Zomato का Ex Boyfriend वाला यह मैसेज सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

Recent Post