Wrestlers Protest Update: साक्षी मलिक सहित सभी पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार पहुंचे रो-रो कर हुआ बुरा हाल

Wrestlers Protest Update
Share

Wrestlers Protest Update: साक्षी मलिक सहित कई पहलवान अपने मेडल गंगा को समर्पित करने हरिद्वार पहुंचे गंगा में मेडल बहाने को लेकर पुलिस ने कह दी बड़ी बात

करीब 1 महीने से चला रहा पहलवानों का आंदोलन(Wrestlers Protest) आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गया. आज साक्षी मलिक(Sakshi Malik) विनेश फोगाट बजरंग पुनिया(Bajrang Punia) समेत कई पहलवान हरिद्वार गंगा नदी के किनारे पहुंच चुके हैं. साक्षी मलिक सहित सभी पहलवान अपने सभी मेडल ओलंपिक मेडल सहित गंगा में विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें या देखा जा सकता है कि गंगा किनारे साक्षी मलिक विनेश फोगाट बजरंग पूनिया समेत कई पहलवान भावुक होकर रोते हुए नजर आ रहे हैं. यह दृश्य बेहद ही भावुकता से भरा हुआ है. सोशल मीडिया कई लोग पहलवानों से यह निवेदन कर रहे हैं कि वह अपना मेडल गंगा में विसर्जित ना करें और वह अपने फैसले पर फिर से एक बार पुनर्विचार करें.

बताते चलें कि सोशल मीडिया पर पहलवानों द्वारा कई वीडियो डाले गए हैं एक वीडियो भेजा दिखाया जा रहा है कि साक्षी मलिक अपने घर में अपने ओलंपिक मेडल समेत कई मेडल अपने बैग में डाल रही हैं. पहलवानों द्वारा लिया गया निर्णय जिसमें की दो बातें शामिल है पहली बात अपने मैडल को गंगा में विसर्जित करना और दूसरी अपने आंदोलन को आगे भी जारी रखना. अपने आंदोलन को आगे भी जारी रखने के लिए पहलवानों ने कहा है कि वे लोग इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरिद्वार गंगा(Hridwar Ganga) में पहलवानों द्वारा मेडल को विसर्जित किए जाने को लेकर पुलिस ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि गंगा नदी में सोने चांदी पैसे इत्यादि लोगों द्वारा डाले जाते हैं और ऐसे में अगर कोई मेडल डालता है तो हम उन्हें नहीं रोक सकते. बताते चलें कि पहलवानों का आंदोलन(Wrestlers Protest Update )एक महीने से भी अधिक समय से चल रहा है. पहलवानों का आरोप है कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा किए गए  अमर्यादित आचरण या यूं कहें तो पहलवानों के अनुसार यौन शोषण को लेकर जब तक बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. है.

Breaking News: Wrestlers Changed his Decision returned from Haridwar: नरेश टिकैत ने पहलवानों को मनाया हरिद्वार से लौटे पहलवान नहीं बहाएंगे मेडल पांच दिनों की मोहलत पर माने..

Recent Post