Umar Khalid Bail: उमर खालिद और खालिद सैफी को दिल्ली दंगा 2020 मामले में बेल

Umar Khalid Bail
, ,
Share

Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगा में चर्चित नाम उमर खालिद और खालिद सैफी को दिल्ली के एक अदालत से जमानत दिल्ली पुलिस ने जमानत का किया विरोध

2020 के दिल्ली दंगा मामले में उमर खालिद(Umar Khalid) और खालिद सैफी  को दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत से जमानत मिल गई है. उमर खालिद और खालिद सैफी पर यह आरोप है कि दिल्ली में साल 2020 के फरवरी महीने में हुए दंगों में इनकी प्रमुख भूमिका थी.

Recent Post