Tihar Jail Prince Tewatia Murder: दिल्ली तिहाड़ जेल में बड़ा Gangwar कुख्यात अपराधी प्रिंस तेवतिया की चाकू गोदकर हत्या तीन और अपराधी गंभीर रूप से घायल
Tihar Jail Prince Tewatia Murder: दिल्ली के तिहाड़ जेल से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शाम 5:00 बजे के करीब जेल नंबर 3 में गैंगवार की घटना हुई. इस गैंगवार की घटना में कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया(Prince Tewatia) के मारे जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शाम 5:00 बजे तिहाड़ जेल के जेल नंबर 3 में अपराधियों के बीच झड़क हो गई. इस झड़प में चार अपराधी बुरी तरह घायल हो गए. जिसमें से की एक प्रिंस तेवतिया को दीनदयाल अस्पताल लाने पर मृत घोषित कर दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो तीन और अपराधियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका इलाज दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में चल रहा है. सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि आज शाम 5:15 बजे के करीब तिहाड़ जेल के जेल नंबर 3(Tihar Jail No 3) में अपराधियों के बीच गैंगवार(Gangwar In Tihar Jail) होने की सूचना जेल कर्मियों को मिली, फौरन जेल कर्मी एक्टिव हुए और बीच बचाव किया घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया बुरी तरह घायल होने के कारण अपनी जान गवां चुका था.
दिल्ली के तिहाड़ जेल जैसे सुरक्षित जेल में इस प्रकार की घटना ने एक बार फिर से जेल प्रशासन को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. बताते चलें कि दिल्ली का तिहाड़ जेल काफी सुरक्षित माना जाता है वहीं इस प्रकार की वारदात ने जेल प्रशासन की पोल पट्टी खोल कर रख दी है. बीते दिनों भी तिहार जेल से कई आपत्तिजनक सामग्री छापेमारी के दौरान प्राप्त हुई थी और हैरत की बात है कि यह छापेमारी जेल नंबर तीन में ही हुई थी जहां पर आज प्रिंस तेवतिया पर हमला किया गया.
प्रिंस तेवतिया हत्याकांड(Prince Tewatia Murder) में अभी तक आधिकारिक रूप से विशेष कुछ नहीं कहा गया है सिवाय इसके कि Tihar Jail में अपराधियों के बीच झड़प हुई, जिसमें कुछ अपराधी घायल हुए और प्रिंस तेवतिया की मौत हो गई. अब देखना यह है कि इस घटना के बाद तिहाड़ प्रशासन किस प्रकार अपना बचाव करता है और तिहार जेल की सुरक्षा को कैसे फिर से चाक-चौबंद बनाता है.अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में ही दिल्ली के दो मंत्री भी बंद हैं