Swami Prasad Maurya Mahant Raju Das Video Viral:सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास के बीच कहासुनी के बीच हाथापाई की खबर.. स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा पुलिस से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग
स्वामी प्रसाद मौर्य(Swami Prasad Maurya) और महंत राजू दास(Mahant Raju Das) के बीच कथित रूप से हाथापाई(Fight) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह वीडियो abp News चैनल के इंटरव्यू में जाने के दौरान की है.
Viral Video में देखा जा सकता है कि महंत राजू दास किसी व्यक्ति से हाथापाई करते नजर आ रहे हैं और सामने वाला व्यक्ति जिसको लेकर सोशल मीडिया पर स्वामी प्रसाद मौर्य का दावा किया जा रहा है वह भी धक्का-मुक्की करता नजर आ रहा है.
आज ताज होटल में पूज्य @rajudasji99 जी नें नेवला प्रसाद उर्फ स्वामी प्रसाद को सनातन धर्म का मज़ाक बनाने के कारण हनुमान गढ़ी का प्रसाद दिया!
जय सियाराम!@sengarlive @brajeshlive pic.twitter.com/LJNXloG5zm— Piyush Mishra (@PMLUCKNOW) February 15, 2023
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक पत्र भी वायरल हो रहा है जिसे पुलिस को लिखा गया है. इस पत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य(कथित रुप से) ने टीवी चैनल की एंकर रुबिका लियाकत(Rubika Liyaquat) पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. वायरल पत्र में यह लिखा गया है कि जिस न्यूज़ चैनल पर मैं इंटरव्यू देने गया था वहां का माहौल ऐसा लग रहा था जैसे कि पहले से ही सुनियोजित ढंग से बनाया गया था .लोग वहां हथियार लेकर पहुंच रहे थे.. यह एक बहुत ही गंभीर मसला है कि जब कोई ताज(Hotel Taj) जैसे प्रतिष्ठित होटल के भीतर हथियार लेकर पहुंचता हो.
बताते चलें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों अपने बयानों के कारण काफी विवाद में रहे हैं. उन्होंने रामचरितमानस को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. जिसके बाद ही कई हिंदू संगठनों और भाजपा के द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है.
इस घटना को लेकर महंत राजू दास ने मीडिया से जो बताया है कि वो (महंत राजू दास) abp news के एक कार्यक्रम में जा रहे थे और ठीक उसी समय स्वामी प्रसाद मौर्य उसी टीवी चैनल के एक कार्यक्रम से बाहर आ रहे थे. महंत राजू दास ने बताया कि इसी दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने उन पर कुछ अनर्गल टिप्पणी की.
महंत राजू दास का दावा है कि इस टिप्पणी के बाद दोनों के बीच बहुत शुरू हुई और यह बहस इतनी बढ गई कि हाथापाई तक पहुंच गई. बताते चलें कि इस घटना का वीडियो(Swami Prasad Maurya Mahant Raju Das Video Viral )सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन द भारत बंधु इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.