Shehnaaz Gill Angry With her Bodyguards Video Viral: बिग बॉस फेम शहनाज गिल Dubai में अपने फैंस के लिए अपने ही बॉडीगार्ड पर हो गई गुस्सा कहा जो भी मेरे साथ फोटो लेना चाहता है उसे रोको मत
यूं तो बिग बॉस फेम शहनाज गिल अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है लेकिन वह अपने खुशमिजाज हुई और हंसी मजाक के रवैया से ज्यादा पहचानी जाती हैं. अपने भोलेपन के लिए शहनाज गिल हमेशा चर्चा में रहती हैं और सब के दिलों पर राज करती हैं.
Filmfare Middle East Achievers Night 2022 में हिस्सा लिया मिला अवार्ड..
Watch Shehnaaz Gill Viral Video: शहनाज गिल अपने बॉडीगार्ड पर गुस्सा हो रही हैं:
#ShehnaazGill: She scolded the bodyguard and told him not to say anything to fans. She took a picture with her every fan.🤍🥹✨ pic.twitter.com/JcWucSVEIP
— r.🍉 (@jaadafahoo) November 18, 2022
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शहनाज गिल अपने ही अंग रक्षकों(Bodyguards) पर गुस्सा होती नजर आ रही हैं. दरअसल शहनाज गिल दुबई(Shehnaaz Gill In Dubai) में थी और वहां उनके फैंस उनके साथ फोटो लेने के लिए आए हुए थे. इसी दौरान थोड़ी धक्का-मुक्की जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई.
इस स्थिती को उनके अंग रक्षकों ने कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन शहनाज गिल ने अपने अंग रक्षकों से साफ कहा कि जो भी मेरे साथ फोटो लेना चाहता है उसे मत रोको. शहनाज गिल ने कहा कि यह सभी मेरे दोस्त हैं मेरे प्रशंसक हैं और मैं किसी को नाराज नहीं करूंगी. जो भी मेरे साथ फोटो लेना चाहेगा मैं उसको फोटो दूंगी.