Seema Haider News:सीमा हैदर कौन है अब उठ जाएगा राज से पर्दा तेजतर्रार अफसरों ने संभाली जिम्मेदारी

Seema Haider News
Share

Seema Haider News:सीमा हैदर के झूठ से अब उठ जाएगा पर्दा जांच एजेंशिया हुई सतर्क सचिन को लेकर भी होगा बड़ा खुलासा

Seema Haider News Update: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अभी भी चर्चा का विषय बनी हुई है लेकिन अब सीमा हैदर को लेकर जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. सीमा हैदर के भारत आने के पीछे आखिर सच्चाई क्या है, उसका मकसद क्या है इन सब बातों को खंगालने के लिए UP ATS ने कमर कस ली है.

सीमा हैदर यह दावा करती आ रही है कि वह Online Game PUBG खेलने के दौरान नोएडा(Noida) के सचिन(Sachin) से मिली और और इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और फिर प्रेम हो गया. सीमा अभी भी PUBG खेलती है ऐसा उसने बताया है. सीमा और सचिन दावा करते हैं कि उनका प्रेम सच्चा है और सीमा सब कुछ सचिन के लिए छोड़ कर आई है.लेकिन आगे हम आपको बताने जा रहे हैं कि सीमा का इस प्रकार भारत आना क्यों संदेह के घेरे में है.

सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया में भी सीमा हैदर(Seema Haider) की कई बातों को नजरअंदाज कर दिया गया. अगर इन बातों पर गौर किया जाए तो सीमा को लेकर संदेह गहरा जाता है. सबसे पहली बात है आखिर सीमा को जमानत मिलने में इतनी जल्द बाजी क्यों हुई जबकि सीमा ऐसे मुल्क से आती हैं जिससे भारत के संबंध जगजाहिर हैं. सीमा ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था. उसके पास भारत का वीजा भी नहीं है,  इस प्रकार से उसे किस आधार पर सचिन के साथ आराम से रहने के लिए छोड़ दिया गया यह भी बड़ा सवाल है.

सीमा हैदर से रोज़ सैकड़ों की संख्या में लोग मिलने आते हैं जिसमें यह कह पाना रेत में सुई ढूंढने के समान है कि आने वाले लोगों की पूरी तफ्तीश की जाती होगी. मीडिया का बर्ताव इस तरह से है जैसे कि सीमा ने कोई बड़ा काम कर दिया हो और उसे पूरी तरह से क्लीनचिट मिल गई हो.

सीमा हैदर अपने आपको मात्र पांचवी पास सताती है जबकि उसके हाव-भाव और रंग ढंग से ऐसा प्रतीत नहीं होता है. उसके बात करने के तरीके से वह बेहद ही चालाक नजर आती है. एक बड़े चैनल को दिए गए इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि सीमा हैदर का भाई फौज में है. इन तमाम बातों के होते हुए भी सीमा हैदर को आसानी से जमानत मिल जाती है यह हैरत की बात है.

आखिर सरकार ने जमानत का जबरदस्त विरोध क्यों नहीं किया. ऐसा सामान्य मामलों में भी देखा जाता है कि लोगों को जमानत लेने के लिए एड़ी चोटी एक कर देना होता है लेकिन सीमा हैदर को इतनी आसानी से जमानत का मिल जाना साथ ही उसे सचिन के साथ रहने की अनुमति सवालों के घेरे में है.

जहां तक बात अदालती फैसले का है तो अदालत अपने फैसले में पेश किए गए सबूतों पर ही ध्यान देती है. साथ ही सरकारी वकील जो जिरह करते हैं उस पर निर्भर होता है आरोपी को जमानत दी जाए या नहीं. यहां यह साफ है कि सीमा हैदर के जमानत का विरोध सही तरीके से नहीं किया गया. क्योंकि वह एक ऐसे मुल्क की निवासी है जहां से भारत के खिलाफ रोज नए एजेंडे चलाए जाते हैं.

अब सीमा हैदर के मामले को यूपी पुलिस के सहयोग से यूपी एटीएस डील करेगी. यहां यह भी बात ध्यान देने वाली है कि अभी तक इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) को लेकर किसी भी प्रकार की कोई विशेष सूचना नहीं आई है. जबकि ऐसे मामलों में एनआईए को आगे बढ़कर जांच करना चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत की विभिन्न जांच एजेंसियां सीमा हैदर को लेकर सतर्क है और उसके संबंध में जानकारियों को जुटाने में लगी है, जैसे कि सीमा हैदर ने भारत में एंट्री करने के लिए किस-किस से संपर्क किया था, सीमा हैदर और सचिन ने किस-किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया था. साथ ही सचिन का बैकग्राउंड कैसा है. क्योंकि कई मामले ऐसे भी आए हैं जिसमें पाकिस्तानी जासूसों ने लोगों को हनी ट्रैप(Honey Trap) में फंसाकर भारत से गोपनीय जानकारियों को हासिल किया. अभी ताजा मामला भारत के बड़े वैज्ञानिक का  सामने आया है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

सीमा हैदर का मामला(Seema Haider Case) और भी ज्यादा पेचीदा हो जाता है जब सीमा हैदर बार-बार अपने आपको हिंदू धर्म में तब्दील कर देने की दुहाई देती है. सीमा हैदर ने कई इंटरव्यू(Seema Haider Interview) में यह साफ कहा कि उसने हिंदू धर्म कबूल कर लिया है. इसलिए लोगों का नजरिया उसके प्रति बदल गया है. यह बात बेहद खटकती है क्योंकि इस पर यह सवाल उठता है कहीं ऐसा तो नहीं कि सीमा हैदर हिंदू धर्म की आड़ में भारत के खिलाफ साजिश कर रही है.

वैसे सीमा हैदर का मामला अब पूरी तरह से जांच एजेंसियों की निगरानी में है और निश्चित तौर पर जल्द ही इसमें और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अगर सीमा हैदर को क्लीन चिट मिलती है तो उसे long-term Visa भी जा दिया जा सकता है. लेकिन यहां यह बताना जरूरी है कि ऐसा चंद दिनों में हो पाना मुश्किल है क्योंकि जांच एजेंसियां ऐसे मामलों में बेहद सतर्क होती हैं.

फिलहाल सीमा हैदर(Seema Haider) नोएडा में सचिन के साथ रह रही हैं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं.सीमा हैदर लगातार टीवी मीडिया प्रिंट मीडिया को इंटरव्यू दे रही हैं. अगर बात सचिन की की जाए तो इंटरव्यू के दौरान सचिन को कम ही बोलते देखा गया है. वह बस एक ही बात कहता है कि सीमा को वह नहीं छोड़ेगा. इन सब बातों के बीच यह तो साफ है कि सीमा ने लोगों पर इमोशन का ऐसा ऐसा जादू किया है कि लोग उसके बारे में एक भी गलत बात नहीं बोलते नजर आ रहे हैं. लेकिन देश की सुरक्षा सीमा हैदर की लव स्टोरी(Seema Haider Love Story) और भावनाओं से नहीं चलती बल्कि इसके लिए कड़े कदम उठाने होते हैं. अक्सर देखा गया है कि भावनाओं से खिलवाड़ करके ही आतंकवादी की गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा