SDM Jyoti Maurya Case में Alok Maurya का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा इस खुलासे के बाद SDM ज्योति मौर्य की बढ़ गई मुश्किलें क्या आलोक मौर्य अब जीत जाएंगे जंग
SDM ज्योति मौर्य(SDM Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्या(Alok Maurya) के बीच का विवाद रोज नए नए रूप में सामने आ रहा है. इस विवाद ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बहस खड़ी कर दी है कि क्या पत्नियों को पति द्वारा पढ़ाई-लिखाई के लिए प्रेरित करना और आगे बढ़ाने में साथ देना उनके लिए घातक साबित होगा.
तो वहीं दूसरी तरफ एसडीएम ज्योति मौर्य प्रकरण(SDM Jyoti Mourya Case) के बाद उन महिलाओं की मुश्किलें भी काफी बढ़ गई हैं जो कि बेहद ही संघर्षपूर्ण स्थिति में हर परिस्थितियों से लड़कर अपने आप को समाज में स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं.
देश के कई हिस्सों से ऐसी खबरें सामने आई है जिसमें पतियों ने अपनी पत्नियों को आगे की पढ़ाई करने से रोक दिया और उन्हें वापस घर बिठा दिया है. एक सनसनीखेज मामला बिहार के बक्सर से आया था जहां खुशबू नाम की महिला को पति ने कहा कि अब आगे की पढ़ाई नहीं कराऊंगा यह मामला पुलिस तक भी चला गया था.
एक अन्य मामला अमेठी से भी आया है जहां पर पति को पत्नी ने कैंपस में आने पर ही रोक लगा दिया. दरअसल यह मामला सुशील नाम के एक व्यक्ति का है जिसकी पत्नी सैनिक स्कूल में नर्स के पद पर बहाल हुई और इस बहाली के बाद ही उसकी पत्नी के तेवर बदल गए. जैसा कि सुशील का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उन्हें सैनिक स्कूल के कैंपस में आने पर ही पाबंदी लगवा दी है.
वहीं दूसरी तरफ पटना के प्रसिद्ध खान सर का भी एक वीडियो(Khan Sir Video On SDM Jyoti Maurya) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मेरे भी कोचिंग से बीपीएससी बैच की लगभग 100 लड़कियों को उनके घर वालों ने वापस बुला लिया है. खान सर ने जोर देते हुए यह भी कहा कि अगर कोई एक ने ऐसा किया है तो सब ऐसा ही करें ऐसा जरूरी नहीं है.
ज्योति मौर्य-आलोक मौर्य का मामला सोशल मीडिया के कारण भी ज्यादा सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर रोज नए मीम बन रहे हैं और ऐसे मीन बनाए जा रहे हैं जिसमें ना तो कोई संवेदना है और ना ही कोई सामाजिक जिम्मेदारी. ऐसे मीम और रील बनाने वाले लोग यह भी नहीं सोचते हैं कि उनके इस कार्य से जो महिलाएं विपरीत परिस्थिति में भी पढ़ाई लिखाई कर समाज में अपना एक अलग स्थान बनाना चाह रही हैं उन्हें गहरा झटका लग सकता है.
इन सब बातों के बीच बरेली की SDM ज्योति मौर्या को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है और अगर यह बात सच साबित हुई तो ज्योति मौर्या जेल भी जा सकती हैं. यह मामला है फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी प्राप्त करना.
ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने सिर्फ दावा ही नहीं किया है बल्कि कई कागजात भी उपलब्ध कराए हैं और केस दर्ज कराया है कि ज्योति मौर्य ने SDM बनने से पहले शिक्षिका की नौकरी की थी और शिक्षिका बनने के लिए उन्होंने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने अपनी B.Ed की डिग्री में तिथियों में हेरफेर की थी.
ज्योति मौर्य(SDM Jyoti Maurya) पर लगाए गए आरोप के संबंध में आलोक मौर्य(Alok Maurya) का यही कहना है कि यह फर्जी डिग्री का मामला अगर झूठा निकलता है तो मुझ पर कानूनी कार्रवाई की जाए. अब देखना यह है कि आलोक मौर्य का यह आरोप सच साबित होता है या नहीं. लेकिन SDM ज्योति मौर्या विवाद(SDM Jyoti Maurya Controversy) पूरे देश में फैलता जा रहा है और इसके प्रभाव में कई महिलाओं की जिंदगी बर्बाद होने की आशंका है.