Satish Kaushik Died: अभिनेता डायरेक्टर सतीश कौशिक ने 67 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा होली का रंग हुआ बेरंग

Satish Kaushik Died
Share

Satish Kaushik Died: बॉलीवुड के दिग्गज  अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक नहीं रहे 67 वर्ष की उम्र में होली के ठीक एक दिन बाद दुनिया को कहा अलविदा Mr. India में Calendar का किरदार आज भी है सबको याद

बॉलीवुड(Bollywood) के दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिकSatish Kaushik) का आज निधन हो गया. उनके निधन की खबर उनके करीबी मित्र अनुपम खेर ने अपने ट्वीट के द्वारा दी है.मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सतीश कौशिक की मौत Heart Attack से हुई है.

 

जैसे ही सतीश कौशिक के निधन की खबर सामने आई उनके चाहने वाले हैरान रह गए, क्योंकि सतीश कौशिक हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे और कोई न कोई वीडियो पोस्ट करते रहते थे.7 मार्च को ही उन्होने जावेद अख्तर के साथ होली की पार्टी में हिस्सा लिया था और इस दौरान उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वो आज हमारे बीच नहीं रहेंगे. उनका निधन दिल्ली में हुआ है और मृत शरीर को मुबंई ले जाया जाएगा.सतीश कौशिक को दिल का दौरा उस वक़्त आया जब वो कार दिल्ली में ही किसी से मिलने जा रहे थे.

 

 Satish Kaushik 7 March को जानकी कुटीर जुहू में जावेद अख्तर की होली पार्टी में.. देखें तस्वीरें

सतीश कौशिक ने मिस्टर इंडिया(Mr. India) फिल्म(1987) में अपने बेहतरीन अभिनय से सबका मन मोह लिया था और उनके द्वारा निभाया गया किरदार कैलेंडर(Calendar) हमेशा के लिए सबके जेहन में समा गया था. सतीश कौशिक ने 80-90 के दशक में कई हिट फिल्में दी.

Mumbai को लेकर Satish Kaushik ने क्या कहा था..

 

 

Recent Post