Sanjeev Jeeva Murder Lucknow: गैंगस्टर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या मचा हड़कंप

Sanjeev Jeeva Murder
,
Share

Sanjeev Jeeva Murder Lucknow: लखनऊ कोर्ट परिसर में गैंगस्टर संजीव जीवा को मौत के घाट उतारा कोर्ट परिसर में मची अफरा-तफरी मुख्तार अंसारी का गुर्गा है संजीव जीवा..

Sanjeev Jeeva Murder: लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड में आरोपी संजीव जीवा कि आज गोली मारकर हत्या कर दी गई बाताया जा रहा है कि हत्यारे वकील की ड्रेस थे.

संजीव जीवा(Sanjeev Jeeva) को लखनऊ सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के दौरान ही संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ की सरकार निशाने पर आ गई है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

अतीक अहमद की हत्या के बाद योगी सरकार की कार्यशैली पर उंगलियां उठी थी और एक बार फिर उसी प्रकार की घटना होने से योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की एक अदालत द्वारा उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. गैंगस्टर संजीव जीवा मुख्तार अंसारी का गुर्गा बताया जाता है.

अभी तक संजीव जीवा हत्याकांड(Sanjeev Jeeva Murder Case) के पीछे की वजह सामने नहीं आ पाई है. ना ही इस हत्याकांड में शामिल लोगों की पहचान ही हो पाई है. वैसे दिनदहाड़े इस प्रकार की हत्या और वह भी न्यायालय परिसर में पुलिस प्रशासन के मुंह पर करारा तमाचा है.

लोगों का यह कहना है कि कोई भी हो चाहे वह हत्यारा ही क्यों ना हो अपराधी ही क्यों ना हो आतंकवादी क्यों ना हो लेकिन उसे कानून के अनुसार सजा दी जानी चाहिए ना की राह चलते ही गोली से उड़ा दिया जाए. यह एक प्रकार का कानून का मजाक उड़ाना हुआ है.

लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से संजीव जीवा की हत्या(Sanjeev Jeeva Murder)  की गई उससे जनता के मन में कानून के प्रति विश्वास की कमी आती है क्योंकि जहां इस प्रकार की घटनाओं से आम आदमी डरा सहमा महसूस कर रहा तो है वहीं अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.

Recent Post