Real Estate Firm Supertech Fraud: धोखाधड़ी ऐसी कि सुनकर आपका दिमाग चकरा जाए आम जनता और बैंकों को किया गुमराह

Real Estate Firm Supertech Fraud:
,
Share

Real Estate Firm Supertech Fraud: सुपरटेक चेयरमैन आरके अरोड़ा गिरफ्तार जानिए बैंकों और आम लोगों को कैसे लगाया 1500 करोड़ का चूना

Real Estate Firm Supertech Controversy: रियल स्टेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है. यह खबर बैंकों और आम आदमियों के साथ की गई धोखाधड़ी से जुड़ी है. रियल स्टेट फॉर्म सुपरटेक पर यह आरोप है कि उसने आम जनता और बैंकों को झांसे में रखकर करोड़ों रुपए के वारे न्यारे किए. इसी संबंध में आज प्रवर्तन निदेशालय ने सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

सुपरटेक रियल स्टेट धोखाधड़ी(Real Estate Fraud) बेहद ही रोचक है. सुपर टेक कंपनी पहले तो लोगों से फ्लैट देने के नाम पर पैसे उठाती थी फिर फ्लैट बनाने के लिए बैंकों से लोन(Baank Loan) लेती थी और इन सब पैसों से जमीन की खरीदारी करती थी वह भी अपने ही ग्रुप के अन्य कंपनियों के माध्यम से.

सुपर टेक कंपनी जैसा की कंपनी पर आरोप है जनता और बैंक के पैसों से जमीन की खरीदारी करती थी और फिर उन्हीं जमीनों को बैंक के पास गिरवी रखकर लोन उठाती थी. धोखाधड़ी का यह मामला हजारों करोड़ से ज्यादा का है. बताते चलें कि कोर्ट के आदेश पर सुपरटेक कंपनी द्वारा बनाए गए मशहूर ट्विन टावर(Twin Tower) को ध्वस्त कर दिया गया था. उसके बाद से ही यह कहा जाने लगा था कि जल्द ही इस कंपनी पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

Real Estate Firm Supertech ने हजारों लोगों के साथ धोखा किया लोगों को धोखा देकर उनके पैसे लिए और फ्लैट के नाम पर लोगों को सिर्फ मायूसी ही हाथ लगी. कानूनी कार्यवाही चल रही है लेकिन अभी तक लोगों को न्याय नहीं मिला है. लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई इस रियल स्टेट कंपनी(Real Estate Company) में लगा दी थी. लोगों को यह आशा थी कि जल्द ही वह अपने आशियाने में शिफ्ट हो जाएंगे.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा