Ravi Kishan Daughter Ishita Shukla: भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला हीरोइन नहीं अग्निवीर बन करेंगी देश सेवा

Ravi Kishan Daughter Ishita Shukla
,
Share

Ravi Kishan Daughter Ishita Shukla:भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ने अग्निवीर बंन सब को चौकाया पापा ने कहा गो अहेड

Ravi Kishan Daughter: भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला(Ishita Shukla) सुर्खियों में आ गई है. उनका सुर्खियों में आना कोई सामान्य घटना नहीं है क्योंकि उन्हें जो वाहवाही मिल रही है वह कोई फिल्म या फिर मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी गतिविधि के कारण नहीं है बल्कि रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला द्वारा रियल लाइफ में अग्निवीर बन देश सेवा करने को लेकर है.

जी हां आपने सही सुना भोजपुरी फिल्म जगत और बॉलीवुड में अपना झंडा गाड़ने वाले रवि किशन की बेटी ने फिल्मी दुनिया की तरफ ना देखते हुए फौज की जिंदगी चुनी है. उन्होंने डिफेंस फोर्स जॉइन कर लिया है. रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला के डिफेंस में जाने पर उनके पिता रवि किशन काफी खुश नजर आ रहे हैं.

बताते चलें कि इशिता शुक्ला का फौज से जुड़ाव कोई नया नहीं है बल्कि वो पहले से ही NCC से जुड़ी हुई हैं. इशिता शुक्ला  की उम्र 21 साल है और उन्होंने भारत सरकार द्वारा लागू किए गए अग्निवीर स्कीम के तहत भारतीय सेना में जॉइनिंग ली है.

वैसे तो फौज में जाना बेहद ही खुशी की बात होती है लेकिन जब पिता फिल्मी दुनिया(Film Industry) के जाने-माने कलाकार हो उसके बाद उनके बच्चे फौज में जाए तो यह चौंकाने वाली बात तो लगती ही है. लेकिन इन सबके बीच रवि किशन ने अपनी बेटी के फौज में जाने को लेकर खुशी जाहिर की है. बताते चलें कि बीते जनवरी में  गणतंत्र दिवस के दौरान इशिता शुक्ला परेड का हिस्सा रही थी. वह 7 गर्ल्स बटालियन कैडेट में शामिल थी.

रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला(Ravi Kishan Daughter Ishita Shukla) की बात करें तो उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं.उन्हें साल 2022 में एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस मिला था. उन्हें बेस्ट कैडेट का अवॉर्ड भी मिल चुका है. रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला(Ishita Shukla) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर हैं.

Recent Post