Prayagraj Shootout Video Viral: प्रयागराज गोलीकांंड(Umesh Pal Murder) का एक और CCTV फुटेज आया सामने.. योगी राज में बेखौफ दिखे अपराधी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सवाल पर योगी का पलटवार..
प्रयागराज(Prayagraj) के चर्चित राजू पाल ह्त्याकाण्ड(Rajupal Murder Case) के मुख्य गवाह की दिनदहाड़े हत्या (Prayagraj Shootout) का एक और वीडियो सामने आया है. जिसके बाद योगी सरकार पर कानून व्यवस्था( UP Law & Order) को लेकर सवाल उठने लगे हैंं.राजू पाल हत्याकांड(Raju Pal Murder Case) के मुख्यगवाह उमेश पाल (Umesh Pal) की जिस प्रकार बेरहमी और प्लानिंग के साथ हत्या हुई है जिसका पता CCTV फुटेज से चलता है. इस CCTV फुटेज को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है.
आज UP विधानसभा में इस ह्त्याकांड को लेकर काफी हंगामा हुआ. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी भी इस मुद्दे पर काफी गुस्से में नज़र आए और साफ-साफ कहा कि प्रदेश में ऐसी घट्नाओं के लिए कोई जगह नहीं है है. योगी आदित्य नाथ ने समाजवादी पार्टी पर अपराधियों को संरक्षण प्रदान करने का आरोप लगाया.
मुख्यमंंत्री योगी ने(On Prayagraj Shootout) सदन में एक बार फिर गरजते हुए अपराधियों को चेताते हुए कहा कि UP में माफिया राज नहीं चलने देंगे.आज सदन में कई मौके ऐसे आये जब योगी और अखिलेश यादव एक दूसरे से उलझ गए. दोनो ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की झढी लगा दी. आज सदन बहुत समय पहले हुए गेस्ट हाउस कांड(Guest House Kand) का भी जिक्र हुआ..