Odisha Train Accident Video Viral: उड़ीसा बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल मजबूर बाप लाशों की भीड़ में खोज रहा है अपना बेटा
उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना(Odisha Balasore Train Accident) में अब तक 280 लोगों के मारे जाने की मीडिया रिपोर्ट है. घटनास्थल पर हर तरफ चीख-पुकार मची हुई थी. हर तरफ लाशें ही लाशें किसी के हाथ नहीं थे तो किसी के पैर तो किसी का चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ.
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. जिसमें या दिख रहा है कि एक बाप लाशों के ढेर में अपने बेटे को रोते हुए ढूंढ रहा है. यहां यह सूचना देना जरूरी है कि द भारत बंधु इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
Odisha Train Accident Viral Video: रोता हुआ एक बाप आप भी अपने आसूं नहीं रो पाएंगे
https://twitter.com/iamkrrishgfx/status/1664882669128392705?s=20
लेकिन इस हादसे को लेकर अब यह तो साफ जाहिर हो चुका है कि हादसा बेहद ही भयावह और 2004 के बाद विश्व की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है. प्रधानमंत्री मोदी राहत बचाव कार्यों पर अपनी निगाह बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्घटना को लेकर हाई लेवल मीटिंग की है. जिसमें इस बात को समझा जा रहा है कि आखिर इतनी बड़ी दुर्घटना हुई तो हुई कैसे. प्रधानमंत्री मोदी खुद घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचने वाले हैं.
उड़ीसा में हुए भयावह ट्रेन दुर्घटना(Odisha Train Accident) की हर खबर को लेकर हम अपडेट देते रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे. इसके लिए आप भारत बंधु से जुड़े रहें. अभी तक अगर सरकारी आंकड़ों की बात करें तो घायलों की संख्या 900 बताई जा रही है तो वहीं मरने वालों की संख्या 238 बताई जा रही है. राहत बचाव का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. लेकिन अभी भी रेस्क्यू की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. अब सबसे ज्यादा फोकस इस बात पर है कि घायलों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था दी जाए, जिससे कि आगे मरने वालों की संख्या ना बढ़ें.