New Parliament Building Video Release: PM मोदी ने किया नए संसद भवन का वीडियो जारी लोगों से किया अनोखा आग्रह

New Parliament Building
Share

New Parliament Building Video Release: नए संसद भवन के वीडियो के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने आम लोगों से किया अनोखा आग्रह सब कर रहें तारीफ़

New Parliament Building Inauguration: नए संंसद भवन का उद्घाटन 28 मई 2023  को होना तय हुआ है. लेकिन उससे पहले इस पर काफी हो हल्ला मचा हुआ है. खास कर उद्घाटन पर राष्ट्रपति को नहीं बुलाए जाने को लेकर. इन सब बातों के बीच नई संसद के उद्घाटन की तैयारी जोर सोर चल रही है. इन तैयारियों पर खुद मोदी नज़र बनाए हुए हैं और ऐसा हो भी क्यों नहीं क्योंकि भारत की आज़ादी के बाद यह एक ऐतिहासिक कार्य होगा जैसा कि सत्ता पक्ष द्वारा हर बार बताया जा रहा है और ये एक हद तक सही भी है. जहां इस उद्घाटन का कांग्रेस समेत 19 विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं तो वहीं कई अन्य दलों ने इसका समर्थन भी किया है.

आज उदघाटन से पहले नए संंसद  भवन का एक वीडियो प्र्धानमंंत्री द्वारा जारी किया गया है. जिसमें नए संंसद भवन की तस्वीरों द्वारा एक झांकी दिखाई गई है. आप कहेंगे तो इसमें खास क्या हुआ तो इसे दो बातें खास बनाती हैं पहली इस वीडियो के साथ प्रधानमंत्री का आम लोगों से एक अनौखा आग्रह और दूसरी बात इस विडियो में किसी प्रकार का कोई सॉउंड नहीं होना. दरअस्ल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वीडियो को जारी करते हुए आम लोगों से यह आग्रह किया है कि इस वीडियो को सभी अपनी आवाज में शेयर करें.

Recent Post