Neha Singh Rathore Served Police Notice: नेहा सिंह राठौर पर UP Police का सिंकजा यूपी में का बा से माहौल खराब करने के आरोप

Neha Singh Rathore Served Police Notice
, ,
Share

Neha Singh Rathore Served Police Notice: नेहा सिंह राठौर के यूपी में का बा सिजन 2 गाने पर फिर मचा बवाल UP Police ने घर जा कर थमाया नोटिस पूछे सात सवाल 

यूपी में का बा गाने वाली नेहा सिंह राठौर(Neha Singh Rathore) एक बार फिर मुश्किलों में घिरती नज़र आ रही है.उनके गीत यूपी में का बा सिजन 2 को लेकर यूपी पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है और नेहा सिंंह राठौर पर अपनने गीत से माहौल खराब करने के आरोप लगाते हुए सात सवालों के साथ एक नोटिस थमाया है.

नेहा सिंंह राठौर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि यूपी पुलिस नेहा सिंंह राठौर को एक नोटिस देती है और इस नोटिस पर दस्तखत करने कहती है.

Recent Post