Neal Mohan You Tube New CEO: नील मोहन ने संभाली You Tube की कमान बने CEO

Neal Mohan You Tube New CEO
Share

Neal Mohan You Tube New CEO: नील मोहन बने You Tube के नए CEO 25 साल बाद Susan Wojcicki ने दिया त्यागपत्र कुमार विश्वास ने दी बधाई लोगों ने कहा भारतीयों का जलवा बरकरार

Neal Mohan को You Tube का नया CEO नियुक्त किया गया है. जिसकी जानकारी You Tube की EX CEO Susan Wojcicki ने दी है और  कहा कि 25 सालों तक मैं इस पद पर रही और आज मुझे खुशी है कि इस पद को मेरे बाद एक बेहद ही होनहार आदमी संभालने जा रहा है. सुसान ने नील मोहन को इस नए पद के लिए शुभ कामनाएं दी. वहीं नील मोहन ने भी इसके लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

47 वर्षीय(Neal Mohan Age) नील मोहन(Neal Mohan) ने EX CEO के बारे में कहा कि इनके साथ मैं कई सालों से काम करते आ रहा हूं और इन्होने यू ट्यूब को एक बेहतर मुकाम तक पहऊंचाया. नील मोहन के You Tube CEO बनने पर कवि कुमार विश्वावास ने भी अपने अंदाज में बधाई दी.

Recent Post