Nagaland Girl National Anthem on Guitar Video Viral: तिरंगे की शान में Nagaland Girl ने छेड़ी ऐसी धुन कि सब हो गए हैरान

Nagaland Girl National Anthem on Guitar
,
Share

Nagaland Girl National Anthem on Guitar Video Viral: तिरंगे की शान में नागालैंड की लड़की ने Hornbill Festival में गिटार पर जन गण मन की छेड़ी ऐसी धुन कि वीडियो हुआ Social Media पर वायरल देखिए वीडियो.

Watch Video Nagaland Girl Playing National Anthem on Guitar:

 

नागालैंड में हॉर्नबिल फेस्टिवल(Hornbill Festival) के दौरान एक लड़की सुर्खियों में आ गई. उस लड़की ने अपने गिटार(National Anthem On Guitar) पर जन गण मन की धुन से सब को सम्मोहित कर लिया. नागालैंड(Nagaland) की लड़की(Naga Girl) के वीडियो को जिसने भी देखा उसी ने कहा यही है हमारा देश भारत(India).

सोशल मीडिया(Social Media) प्लेटफॉर्म पर आम से लेकर खास लोग तक लड़की द्वारा गिटार पर जन गण मन की धुन के लिए ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. एक फौजी ने तो यहां तक कहा कि मैं भगवान से यही चाहता हूं कि अगले जन्म में मुझे नागालैंड में ही पैदा करना.

इस वीडियो को मीडिया जगत के कई पत्रकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि और हॉर्नबिल फेस्टिवल के मंच पर एक लड़की अपने गिटार पर जन गण मन की धुन बजा रही है. जन गण मन की धुन बजते ही मंच पर उपस्थित सभी लोग सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाते हैं माहौल पूरी तरह से शांत हो जाता है. सिर्फ और सिर्फ जन गण मन की धुन ही सुनाई पड़ती है.

इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग इसे भारत की एकता(Unity of India) की मिसाल बता रहे हैं तो कोई कह रहा है कि भारत विविधताओं में एकता(Unity in Diversity) का देश है यह इस बात से साबित होता है.

 

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा