Mumbai Sameer Wankhede Corruption Case: पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर CBI का शिकंजा केस दर्ज

Sameer Wankhede Corruption Case
Share

Mumbai Sameer Wankhede Corruption Case: पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेडे CBI के चंगुल में भ्रष्टाचार का मामला केस दर्ज आर्यन खान की गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका निभाई थी

Mumbai पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े(Sameer Wankhede) की मुश्किलें बढ गई है. आज CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में समीर वानखेड़े पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. समीर वानखेडे पर यह मुकदमा एक विजिलेंस रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया है.

बताते चलें कि समीर वानखेडे उस वक्त बेहद चर्चा में रहे थे जब उन्होंने साल 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ़्तार किया जिसके बाद आर्यण खान को करीब एक महिने जेल में बिताने पडे थे.आर्यण खान की गिरफ्तारी के बाद से ही समीर वानखेड़े पर उंगलियां उठने लगी थी, खासकर उनकी लाइफस्टाइल(Lifestyle) और संपत्ति को लेकर.

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. हालांकि कोर्ट ने आर्यन खान को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था लेकिन उसके बाद ही समीर वानखेड़े (Former NCB Officer Sameer Wankhede) को लेकर चर्चा का बाजार गर्म था कि समीर वानखेडे कई भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त हैं. आज CBI के द्वारा समीर वानखेड़े पर केस दर्ज किए जाने के बाद फिर से यह मामला चर्चा में आ गया है.

 

Recent Post