Mrs World 2022 Sargam Kaushal:भारत की Sargam Kaushal 32 साल की उम्र में बनी Mrs World इस खिताब को अपने नाम करने वाली सरगम कौशल अदिति गोवित्रकर के बाद दूसरी भारतीय महिला
भारत की सरगम कौशल(Sargam Kaushal) ने 63 देशों को पीछे करते हुए मिसेज वर्ल्ड 2022(Mrs World 2022) का खिताब अपने नाम कर लिया. सरगम कौशल से पहले अदिति गोवित्रकर(Aditi Govitirikar) ने आज से 21 साल पहले Mrs World का खिताब अपने नाम किया था.
सरगम कौशल की उम्र 32 साल है(Sargam Kaushal Age) और इनका संबंध जम्मू कश्मीर से है. मिसेज वर्ल्ड 2022 सरगम कौशलSargam Kaushal Education) ने अंग्रेजी से स्नातक किया है और इनके पति Indian Navy में है. जैसे ही लोगों को इस बात कि जानकारी मिली कि सरगम कौशल ने Mrs World 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया.
देखिए Mrs World 2022 सरगम कौशल(Sargam Kaushal) की कुछ बेहद ही प्यारी तस्वीरें..