Resignation of Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया ने इस्तीफे के साथ किया एलान आरोप मुक्त होने के बाद ही संभालेंगे पद क्या हो सकता है सिसोदिया अगला प्लान!

Resignation of Manish Sisodia
,
Share

Resignation of Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया ने इस्तीफे में अपने और केजरीवाल के राजनीतिक भविष्य के लिए बहुत कुछ कह डाला.. मनीष सिसोदिया के इस्तीफेसे आम आदमी पार्टी को नफ़ा या नुकसान..

आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Resignation of Manish Sisodia) ने अपना त्यागपत्र दे दिया. लेकिन अपने इस्तीफे में मनीष सिसोदिया ने कुछ ऐसी बातें कही जिसपर राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है. अपने इस्तीफे में मनीष सिसोदिया ने इस बात का उल्लेख किया कि उन्हें बदनाम करने की साजिश क गई है और उनपर आगे और भी आरोप लगाये जाने कि संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होने अपने इस्तीफे में यह लिखा है कि जो लोग उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहें है उनका असली टारगेट केजरीवाल हैं.

resignation-letter-manish sisodiya

आम आदमी पार्टी में मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के बाद सबसे कद्दावर नेता माने जाते है. ऐसे में उनका इस प्रकार से आरोपों में घिरना और फिर गिरफ्तार होकर जेल जाना आम आदमी पार्टी के लिए किसी झटके से कम नही है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को ये पहले से आशंंका होगई थी मनीष की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है इस लिए निश्चीत तौर पार्टी और सरकार केलिए प्लान बी की तैयारी पहले से कर ली गई थी ऐसा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के क्रिया कलापों से साफ झलक रहा है. जैसा कि हम सब जानते हैंं क आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली है इसलिए वो किसी भी कीमत पर अपने वास्तविक स्वरूप से समझौता नहींं करेगी ये तो तय है.

Recent Post