Kusha Kapila Divorce: कुशा कपिला और जोरावर की लव स्टोरी का अंत 6 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं दोनों जानिए तलाक के पीछे की वजह
Kusha Kapila Sepration : कुशा कपिला(Kusha Kapila) एक जानी-मानी Youtuber और Social media Influencer हैं. कुशा कपिला के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. शादी के 6 साल बाद कुशा कपिला अपने पति जोरावर से अलग होने जा रही हैं. कुशा कपिला और जोरावर ने लव मैरिज किया था. लेकिन अब दोनों के बीच दूरियां आ गई है. जिस कारण दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है.
कुशा कपिला और जोरावर ने तलाक(Kusha Kapila Divorce) के फैसले को एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कुशा कपिला ने कहा है कि हमने जो प्रेम किया वह प्रेम के पल भुलाए नहीं जा सकते लेकिन यह उचित समय है कि अब हम दोनों को आपसी सहमति से अलग हो जाना चाहिए.
बताते चलें कि कुशा कपिला Diva Videos से काफी पॉपुलर हुई थी. जिसमें उन्होंने साउथ दिल्ली वाली लड़की(South Delhi Wali Kusha Kapila) बनकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. अब जब यह दोनों अलग होने जा रहे हैं तो यह फैसला इन दोनों के लिए ही काफी कठिन है, जैसा कि इन दोनों ने अपने पोस्ट में अपना दर्द बयां किया है.
कुशा कपिला और जोरावर 11 साल पहले एक दूसरे के करीब आए थे और फिर एक दूसरे को समझने जानने के बाद शादी के बंधन में बंध गए थे. लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था जैसा कि कुशा कपिला ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर भी अपनी जिंदगी को लेकर कुछ खुलासे किए थे और कहा था कि वह कठिन दौर से गुजर रही हैं.
कुशा कपिला और जोरावर के तलाक के फैसले के बाद एक बार फिर से लव मैरिज को लेकर सवाल खड़े होने लग रहे हैं. क्योंकि अक्सर ऐसा देखा जा रहा है खासकर इंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़े हुए लोगों में तलाक लेने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. पहले प्रेम विवाह और बाद में तलाक होने के पीछे हर बार कोई एक वजह ही नहीं होती लेकिन ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि तलाक लेने वाले कपल के बीच कुछ डिफरेंसेज आ जाते हैं जिससे वह समय रहते पाट नहीं पाते और फिर तलाक लेने का फैसला कर लेते हैं.
कुशा कपिला ने बहुत सारी वेब सीरीज में भी काम किया है. इंस्टाग्राम पर इनके फॉलोवर लाखों में हैं. यह सवाल भी उठता है कि ये Social media Influencer हैं और हमेशा रिश्तों को अहमियत देने की बात करते हैं और सोशल मीडिया पर इन्हीं वजह से पापुलैरिटी भी मिलती है आखिर यह अपनी जिंदगी में उन सभी बातों को क्यों नहीं उतार पाते जो कि यह लोग अपने फैंस के लिए करते हैं.
कुशा कपिला और जोरावर के तलाक के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया रही है. जहां कुछ लोग इस फैसले के पक्ष में खड़े हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि तलाक लेने का फैसला सही नहीं है और दोनों को एक दूसरे को फिर से समझना चाहिए.
Kusha Kapila Reaction On Divorce: कुशा कपिला ने अपने तलाक के फैसले को लेकर कहा कि यह फैसला आसान नहीं था यह बहुत ही कठिन फैसला था और हमने यह बहुत सोच विचार कर लिया. कुशा कपिला ने कहा है कि हम दोनों ने एक दूसरे को बहुत समय दिया समझने के लिए लेकिन अब हमें ऐसा लगता है कि अलग हो जाना चाहिए.
वैसे भी कहा जाता है कि संबंधों को बोझ बनाकर नहीं जीना चाहिए और जब ऐसा लगने लगे तो सोच विचार कर फैसला लेना चाहिए चाहे वह फैसला तलाक का ही क्यों ना हो ऐसा सोशल मीडिया पर कई लोगों का Kusha Kapila Divorce मामले पर कहना है.