Korean Popstar Moonbin Death: कोरियन पॉपस्टार Moonbin की 25 वर्ष की उम्र में मौत फैंस को लगा गहरा झटका

Korean Popstar Moonbin Death
Share

Korean Popstar Moonbin Death: कोरियन पॉपस्टार MoonBin की असमय मौत की खबर से एंटरटेनमेंट की दुनिया में गहरी निराशा आत्महत्या की जताई जा रही है आशंका

Korean Popstar Moonbin Death: कोरियन पॉपस्टार Moonbin को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Moonbin अब इस दुनिया में नहीं रहे. मूनबिन ने मात्र 25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. युवा पॉपस्टार मूनबिन की मौत के बाद उनके चाहने वालों में बेहद निराशा का माहौल है.

Korean Popstar Moonbin Suicide Case: Moonbin की मौत को लेकर पुलिस ने अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं दी है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मूनबिन ने आत्महत्या की है. मूनबिन की मौत की खबर दक्षिण कोरियाई मीडिया में चल रही खबरों से प्राप्त हुई है. दक्षिण कोरियाई(South Korea) मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मशहूर पॉप स्टारन Moonbin अपने घर में मृत पाए गए. मूनबिन की मौत संदेहास्पद स्थिति में (Moonbin Mysterious Death) हुई है. इसलिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. लेकिन प्रथम दृष्टया पुलिस को ऐसा लगता है कि Popstar Moonbin ने आत्महत्या की है.

Popstar Moonbin Popularity: बताते चलें कि Moonbin के चाहने वालों की तादाद करोड़ों में है. सिर्फ कोरिया ही नहीं बल्कि विश्व भर में मूनबिन एक जाने पहचाने पॉपस्टार हैं. अगर उनके फॉलवर्स की बात करें तो सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही मूनबीन के 4 M से अधिक फॉलोअर हैं. Moonbin की मौत के बाद उनके आगे के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. इस बात की जानकारी मूनबीन की बहन ने खुद दी है. मूनबीन के निधन(Moonbin Death) से उनके परिवार वालों को बहुत बड़ा सदमा लगा है तो वहीं उनके फैंस भी आश्चर्य में है कि आखिर क्या परिस्थिति थी जिस कारण यंग टैलेंटेड पॉपस्टार मूनबीन ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. लेकिन बताते चलें कि अभी तक साफ नहीं है कि मूनबीन ने आत्महत्या(Moonbin Suicide) ही की है.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा